सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देबुली की पेट पीड

देबुली की पेट पीड भी गजब थी ,हफ्ते में दो दिन तो पक्की होने वाली ठहरी।

पेट पीड भी ऐसी की ,देबुली फुराणी जाने वाली ठहरी ,उस दौरान बाख़ई में बस देबुली की ही ओ ईजा मर ग्यु ,ओ बाज्यू बचा लियो मैं कें की ,आवाज का शोर गूँजता ,बाख़ई के कुकुर भी भौंकना छोड़ देते थे ,शायद ये सोच कर की ,भौंकने की आवाज तो दब रही है ,फालतू में क्यों भौंके।

पीड उठने का भी कोई टाईम नही हुआ ,कभी भी शुरू हो जाती ,एक आध घंटे तक देबुली फुराणी रहती ओर फिर धीरे धीरे ठीक हो जाती।

देबुली के घर वाले परेशान थे ,देबुली की पेट पीड से ,डाक्टर को भी दिखा दिया ठहरा ,सारी जाँच करवा ली ठहरी ,निकला कुछ नही ,देबी देबता की पूछ भी  करवा ली ,जागा ,जागर ,पश्टन सब करवा डाला ,पर सब जगह का जवाब एक सा की ,कुछ नही है ,पर पीड क्यों हो रही है ये पकड़ में नही आया।

देबुली की सास तो देबुली की पेट पीड से, सबसे ज्यादा परेशान थी ,देबुली के पेट पीड के कारण,  उसे ही सारा काम करना पड़ता था ,ऊपर से देबुली की साज समार ओर करनी पड़ती वो अलग थी।

देबुली के घर वाले समझ नही पा रहे थे की ,आखिर देबुली को पेट पीड किस कारण हो रही है ,जबकि जाँच में ओर दयाबतों की पूछ में कुछ नही निकला ,पहाड़ों में तो इन दोनों का ही सहारा था ,या तो डाक्टर ठहरा या फिर देबता ,पर देबुली का मामला तो बड़ा विचित्र था ,पेट पीड तो थी ,पर ना डाक्टरी जाँच में कुछ निकल रहा था ,ना ही देबताओं की पूछ में कुछ पकड़ में आ रहा था।

दिन पर दिन देबुली की पेट पीड बढ़ती ही जा रही थी ,ईलाज का भी कोई फायदा नही हो रहा था ,देबुली की सास तो बहुत दुखी हो चुकी थी ,उसने अपने च्याल को कह दिया था की ,अब बस की नही है मेरे ,इसको ले जा अपण दगड ,किसी भल डाक्टर को दिखा देना शहर में ,यहाँ तो बीमारी पकड़ में नही आ रही।

देबुली की बीमारी की बात सुन, उसका पति गाँव आया ,उसने भी पूछ पाछ करवाई ,पर निकला कुछ नही ,जाँच के लिये अल्मोडा़ भी ले गया ,रिपोर्ट में कुछ नही निकला।

देबुली का पति भी ये सोच कर परेशान था की ,जब सब ठीक ठाक निकल रहा है तो ,फिर किस कारण पेट पीड हो रही है, आखिरकार उसने निर्णय लिया की एक बार देबुली को शहर ले जाकर किसी अच्छे डाक्टर को दिखा देते हैं।

देबुली के घर वाले इस निर्णय से खुश थे की ,चलो शहर के डाक्टर को दिखाने से कुछ तो पता चलेगा की देबुली को पेट पीड क्यों होती है।

देबुली का पति 15 दिन की छुट्टी आया था ,उस दौरान एक चीज देखने को मिली की ,इन 15 दिनों में ,देबुली को पेट पीड नही उठी ,नही तो इतने दिन में तो,  दो तीन बार तो पेट पीड उठ जाती थी, चलो देबुली को ओर उसके घरवालों को थोड़ी राहत तो मिली।

देबुली के पति की छुट्टियाँ खत्म होने को थी ,इसलिये वो देबुली को लेकर शहर चल दिया।

सुना है वहाँ की जाँचों में भी कुछ नही निकला ,ओर साथ ही देबुली को ,अब कोई पेट पीड भी नही उठ रही है , कहीं ये देश ( शहर ) जाने की पीड तो नही थी ,या शहर की हवा पानी ने, देबुली के पेट पीड  का ईलाज कर दिया, चलो जो भी था ठीक ही हुआ ,इससे सब शान्ति से रह रहे थे ,  देबुली की सास , उसके घर वाले ,डाक्टर , देबता ,बाख़ई के लोग के साथ साथ , वहाँ के कुकुर  तक।

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

  1. इसका वाक्य का सारा निचोड़ यह निकलता है की आज कल लड़कियां शादी के बाद गांव में रुकना पसंद नहीं करती

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपनापन - Affinity short Story in hindi

ज्योति पढ़ लिख कर इंजीनियर बन गई थी , ओर फिर नौकरी के लिये सिंगापुर चली गई , काफी सालों से पहाड़ नही आई , यदा कदा फोन पर जरूर बात हो जाती थी।  short Story in hindi एक दिन ज्योति का फोन आया सिंगापुर से , की दद्दा जयपुर हो या पहाड़ , मैंनें उससे कहा की गर्मियों में तो तुम्हारा दद्दा पहाड़ों पर ही मिलेगा।  ये सुनकर ज्योति बोली दद्दा बहुत सालों से पहाड़ नही गई , बहुत मन कर रहा है वहाँ जाने का।  ओर उसका मन करता भी क्यों नही , क्योंकि पहाड़ी कहीं भी रह ले , उसके दिल के एक कोने में पहाड़ के प्रति प्रेम जरूर रहता है , ओर जिस दिन ये प्रेम उमड़ पडता है , वो भाग कर पहाड़ों में चला आता है।  शायद ज्योति का भी पहाड़ प्रेम उमड़ आया था , इसलिये वो पहाड़ जाने के लिये बोल रही थी। short Story in hindi मैंनें कहा आजा थोडा पहाड़ घूम कर तसल्ली हो जायेगी , वो बोली दद्दा इस बार अपने गाँव जाना चाहती हूँ , हिल स्टेशनों कि बजाय , इसलिये आपको चलना होगा मेरे साथ , मैं तो अब रास्ता भी भूल सी गई वहाँ का।  मैंनें कहा तू आजा फिर चलते हैं तेरे गाँव इस बार , तेरी कुड़ी ( मकान ) का तो पता नही...

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसा...

अभिशप्त - Crused

अभिशप्त - C ursed गाँव के गधेरे के पार, एक कुड़ी ( घर ) हमेशा मेरा ध्यान खींचती थी, अकेली कुड़ी (घर )पेडों के झुरमुटों के बीच अजीब सी दिखाई देती थी, कई बार मन किया की जाकर देखूँ, आखिर वहाँ रहता कौन है, क्योकिं रात के समय अक्सर आग जलती दिखाई देती थी, कुड़ी के आसपास पेडों का इतना झुरमुट था की ,वहाँ होने वाली कोई हलचल भी दिखाई नही देती थी। जब भी गाँव जाता, उस कुड़ी को देखने की जिज्ञासा होती, पर जिस किसी से कुछ पूछता तो,वो गोलमोल जवाब में बस इतना ही कहते की वाँ न जान ( वहाँ नही जाते ) पर क्यों नही जाते ये कोई नही बताता था। जब तक छोटा था तब तक ,कभी हिम्मत भी नही हुईं की, वहाँ अकेला जाया जाये ,गाँव के कोई साथी भी जाने को तैयार नही होते थे, एक बार गाँव के गोपाल को बडी मुश्किल से ,ये कहकर तैयार किया की दूर से देख आयेंगे, पर वो प्लान भी फेल हो पड़ा, पता नही कहाँ से उसके बौज्यू ने देख लिया, ओर फिर उसे सिकडाते हुये घर तक लाये, मेरी आमा को शिकायत कर,मुझे एक चाँटा खिलवा दिया,तबसे तो वहाँ जाने की तमन्ना ओर दब गई। मेरी आमा ने मुझे उस दिन के अलावा कभी नही मारा था, पर उस दिन की चटाक ने मुझे ये अ...