सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है।

पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली।
खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसरे दिन उसे बुलवा लिया। 
नौताड़ जिस पर अवतरित हुआ था ,वो केवल 5 - 6 साल का बच्चा था ,देखने में बिल्कुल मासूम सा लग रहा था ,लोग शंकित थे की बड़े बड़े जगरिये कुछ नही कर पाये तो ,क्या ये नौताड़ कुछ कर पायेगा ,शाम होते ही नौताड़ का आसन लगा दिया गया ,हुडुक थाली बजा कर नौताड़ को जागृत करना शुरू किया गया ,माहौल अजीब सा हो चुका था हेव ,हुडके व थाली बज रही थी ,तभी नौताड़ में देवता अवतरित हो उठे ,नन्हे बच्चे में देवता का अवतरण गजब था ,गजब का परिपक्वता दिख रही थी उस बच्चे में ,हुड़क की थाप से जगरिया नौताड़ को बताने के लिये उद्देलित कर रहा था।

थोकदार परिवार कातर दृष्टि से उस पल का इंतजार कर रहा था की नौताड़ कुछ बता कर उनकी परेशानियों से निजात दिलायेगा ,काफी देर औंतरने के बाद नौताड़ ने बोलना शुरू किया ,सौकार तुम लोगों ली कस्ये एक परिवार कें सता( किस तरह तुमने एक परिवार को दुखी किया ) कस्ये तुमुल उनर जमीन जायदाद हड़प ले (कैसे तुमने उनकी जमीनें हथिया ली) , उनर आँसू अब तुमुकें परेशान करणी (अब उनके आँसू तुम्हारे परिवार को परेशान रहे हैं) ,अब उ परिवार में एक जाणी बच रौ बस (अब उस परिवार का केवल एक जना जीवित है) ,दस सालक नान छ (वो 10 साल का बच्चा है ) ,वां जाबेर माफी माँगों सब जाणी ,(वहाँ जाकर सब जने माफी माँगो),जो ले ली राखो सब वापस दियो (जो भी संपत्ति ली है उसे वापस कर दो), तुमर पास यौ अंतिम मौक छ ( तुम्हारे पास ये अंतिम मौका है )पराचित कर लियो जाबेर (प्रायश्चित कर लो जाकर )नतर कोई तुमुकें बर्बाद हुने न रोक सकन  ,(नही तो कोई तुम्हें बर्बाद होने से नही रोक सकता) ,क्योंकि इन लोगुल थान में जाबेर डाण मार राखे न्याये लीजी (क्योंकि इन लोगों ने तुम्हारे अत्याचार से दुखी होकर,  अपने कुल देवता के थान (मंदिर ) पर जाकर,  न्याय की गुहार लगाई  है) ,अब उई दयाप्ते ली तुमारी यौ हालत बना दे ,(अब वही देवता तुम्हारे  इस हालात का कारण है), यौ देवभूमि छ सौकार याँक दयाप्त कै कें न बख्शन , (ये देवभूमि है सौकार ,यहाँ देवता किसी को नही बख्शते ),फिर नौताड़ ने कहा एक महीने के भीतर उस परिवार के साथ न्याय कर लेना ,ये करार दे रहा हूँ ,भूलना मत ,वो बच्चा कहाँ है उसके बारे में भी बता दूँगा ,उसे लाकर उसका हक दो।

आखिर मरते ना क्या करते,थोकदार परिवार ने उस बच्चे को ढूँढा ओर उसे लाकर उसकी वो सब जमीन जायदाद लौटाई ,जो उनके परिवार द्वारा हथियाई गई थी ,बल्कि उन्होंने प्रायश्चित स्वरूप ,उसे अपने साथ रखकर उसका पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उठा ली ,तब कहीं जाकर थोकदार परिवार को उस दैवीय कष्ट से मुक्ति मिल पाई।
स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुन्दर, पहाड़ के कैसे भी भुट्टे हो स्वादिष्ट होते ही है क्यों कि जलवायु का भी प्रभाव प्राकृतिक

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर अब तो समय और भी खराब

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...