सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पीड ( दर्द ) Pain


बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या। 

कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थे, अजीब पहेली बन गई थी कुँवरी का की उदासी ,किसी को समझ ही नही आ रही ठहरी। 

ज्यों ज्यों दिन बीतते जा रहे थे ,कुँवरी का की उदासी ओर बढ़ती जा रही थी ,गाँव के लोग पूछते पूछते थक गये थे ,पर कुँवरी का जो कारण बता देते ,पता नही क्या ऐसी बात थी की ,जिसे वो बताना ही नही चाहते थे ,अब तो कुँवरी का चिढ़ने तक लग गये थे ,कारण पूछने वालों से ,इसके चलते वो गाँव छोड़ कर ऊपर जंगलों में छानी बना कर रहने लग गये ,उन्होंने गाँव से रिश्ता लगभग खत्म सा कर लिया ठहरा, अब वो बहुत जरूरी काम होने पर ही गाँव की तरफ आते ,ओर काम पूरा होने पर बिना किसी से बात किये लौट जाते ,उनको लेकर गाँव में तरह तरह की बातें होने लगी थी ,कोई देवी देवताओं का चक्कर बताता तो ,कोई भूत प्रेत का साया ,पर किसी को असल कारण नही पता था।

कुँवरी का को हो क्या गया था ये समझ से परे था ,इतना खुशमिजाज ओर जिंदादिल इंसान अचानक से इतना एकाकी हो उठा की उसने गाँव तक छोड़ दिया ,ये बात किसी को भी हजम नही हो पा रही थी ,गाँव वालों ने ना जाने कितने जतन कर लिये ये जानने के लिये की आखिर बात क्या है पर उन्हें पता नही लगा कारण का ,उधर कुँवरी का ने मानो ये ठान लिया था की ,उन्हें इस दुनियाँ से ही कोई वास्ता नही ,ना अब वो लोगों से बात करते ना ही उनसे मिलते ना किसी के भले में जाते ओर ना ही किसी के बुरे में ,उन्होंने एक तरह से अपने आपको लोगों से काट सा लिया था।

समझ से परे था के उन्हें हो क्या गया था ,गाँव में से तो किसी ने भी उनसे कुछ कहा नही था ,फिर कौन था जिसने कुछ ऐसा कहा के , जिसके कारण कुँवरी का की ऐसी हालत हो गई ,फिर ध्यान में आया के कुछ महीने पहले वो अपने बेटे के वहाँ गये  थे ,जब उसके बच्चे का नामकरण संस्कार था ,ओर जबसे वहाँ से लौटे उसके बाद से ही उनका व्यवहार बदल गया था ,हो ना हो बेटे के घर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण कुँवरी का की ऐसी हालत हुई। 

तय किया की कुँवरी का के पास जाकर कारण पूछा जाये ,ओर इसी के चलते हम उनकी छानी की तरफ चल दिये ,वहाँ जाकर जो देखा वो अचंभित कर देने वाला था ,कुँवरी का छानी के अंदर जोर जोर से ये कहते हुये रो रहे थे की हे भगवान की करूँ मैं तू ही बता ,जब च्याल ब्वारी कें ,मैं कें देख बेर शरम ओं तो कथकें जाँ अब मैं ,च्याल कें बाप कौण में शरम ओं ओर ब्वारी कें सौर कौण में ,जन आया करो कै दे मैं कें ,इज्जत खराब हैं जाँ बल हमरि ,नाति कें लै देखण न दी ,कौ हौल मेर जस अभागी ,कुँवरी का बस रोए जा रहे थे खुद कौ कोसते हुये ,बेटे बहू का व्यवहार उन्हें अंदर तक तोड़ गया था शायद ,इसलिये ही शायद उन्होंने अपने आपको लोगों से काट लिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...