सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही। 

बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके।
बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया।

बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसार सहायता भी करती थी ,गाँव के कई ऐसे भी लोग थे ,जो बाहर रहते थे ओर बहुत कम आ पाते थे ,इसकी वजह से उनकी कुडियाँ टूट चुकी थी ,वो लोग जब भी पूजापाठ के लिये गाँव आते तो उनका डेरा बसन्ती दी के होता ,जब गाँव में कोई बारात आती तो ,बसन्ती दी के घर में बारातियों के सोने का इंतजाम होता।

बसन्ती दी की कुड़ी एक तरह से गाँव के लिये धर्मशाला जैसी थी ,जो गाँव के लोगों को कई कठिनाईयों से बचाती थी ,अगर बसन्ती दी ना होती तो ,गाँव के लोगों को समस्या हो जाती।

बसन्ती दी को भले ही उनके ससुराल वालों ने छोड़ दिया था ,पर बसन्ती दी को कभी अकेलापन महसूस नही हुआ ,उनके अपने परिवार के अलावा पूरा गाँव उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानता था।

पंचायत चुनाव में गाँव में जब भी महिला सीट आती ,तब बसन्ती दी निर्विरोध ग्राम प्रधान बनती ,ये था बसन्ती दी का रुतबा अपने गाँव में, बसन्ती दी ने गाँव का काफी विकास करा ठहरा ,कई सरकारी परियोजनाएं वो गाँव के लिये लाई ,पीने के पानी की समस्या आई तो ,गाँव से एक किलोमीटर दूर गधेरे से गूल के माध्यम से गाँव तक पानी लाई ,प्राईमरी स्कूल के लिये एक नाली जमीन दी ,जहाँ अन्य ग्राम प्रधान अपना पेट भर रहे थे ,वहीं बसन्ती दी परियोजनाओं का एक एक पैसा ,गाँव में खर्च कर रही थी ,सौर ऊर्जा वाली लाईटें अगर किसी गाँव में जगमग करती थी तो वो बसन्ती दी का गाँव था ,गाँव के लोग तो किसी अन्य को ग्राम प्रधान तक नही देखना चाहते थे।

बसन्ती दी का अपने गाँव के लिये अगर कोई सबसे बड़ा काम था तो वो था सड़क को गाँव तक लाना ,गाँव से सड़क 6 किमी दूर थी ,ओर गाँव था दुर्गम जगह पर ,जहाँ तक सड़क को लाना मुश्किल तो नही पर आसान भी नही था ,पर बसन्ती दी ने ठान लिया था की कैसे भी हो सड़क चाहिये ,इसके लिये वो सरकार से लड़ी भी ,खुद ने भी गाँव वालों को साथ लेकर सड़क निर्माण में सहयोग किया ,गाँव आने के लिये पुराने रास्ते को कुछ चौड़ा तो गाँव के लोगों ने ही कर दिया था ,बाकि के लिये सरकार का सहयोग लिया ओर सड़क गाँव तक पहुँचा दिया ,इसमें सबसे ज्यादा जमीन बसन्ती दी की गई ,10 नाली में से 4 नाली सड़क में आ गई ,बसन्ती दी ने खुशी खुशी ये जमीन सड़क के दे दी।

बसन्ती दी अपने गाँव के विकास के लिये कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहती थी, पर दुख इस बात का था की ,इतनी कर्तव्य परायण महिला को त्यजता का दुख झेलना पड़ा ,वो भी बाँझ का आरोप लगा कर ,जबकि लोग कहते हैं की बसन्ती दी के जिस पति ने उन्हें त्यागा था ,उसके कोई संतान नही हुई बाद में भी ,जबकि दोष बसन्ती दी के माथे मढ़ दिया गया था।

स्वरचित लघु कथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है। पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली। खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसर