सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हमारी धरोहर

पहाड़ों में ना केवल दृश्य ही सुंदर होते हैं, अपितु वहाँ के मकानों की बनावट भी अत्यंत मनोहारी होती है,लकड़ी व पत्थर से बने मकान व उसकी ढलवाँ ( पाख ) छत उसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है।

ऐसे ही एक पुरानी कुड़ी ( मकान ) मुझे अल्मोड़ा से थोडा़ सा पहले प्युडा होते हुये मुक्तेश्वर जाने वाली सड़क के किनारे दिखा, बिल्कुल खाली पड़ा था, शायद बरसों पहले उसे छोड़ दिया गया था।

जब मैनें उसे देखा तो मन में ये सवाल उठता की इतनी सुंदर कुड़ी ( मकान ) को इस तरह क्यों छोड़ दिया गया होगा।

सच कहूँ तो ये कुड़ी ( मकान ) मेरे ओर मेरे मित्र के मन मष्तिष्क में इतना घर कर गई थी, मेरा मित्र तो इसे खरीदने के लिये उतावला ही हो उठा, कुड़ी ( मकान ) ना केवल सुंदर थी अपितु आसपास के दृश्य भी अत्यंत सुंदर थे, हरे भरे पेड, रोड साइड पर बनी हुई, शाँत वातावरण से युक्त व व्यापारिक ओर रिहायशी दृष्टि से भी मुफीद जगह थी, वहाँ एक अच्छा होम स्टे भी चलाया जा सकता था।
मैनें उस जगह की तस्वीर ली ओर लग गया इसके बारे में जानने के लिए की आखिर इसे ऐसे क्यों ओर किसलिए छोड़ दिया गया, आसपास के लोगों से काफी पता करने के बाद पता लगा की, ये कुड़ी ( मकान ) यहाँ कभी थोकदार रहे जगत सिह बिष्ट जी के परिवार की मिल्कियत है, अब परिवार में उनकी बहु है जो दिल्ली में रहती है, चूँकि उनके कोई पुत्र नही था तो वो अपनी पुत्री के पास रहती है , मैनें उनकी तलाश की ओर उनका फोन नंबर ढूँढ कर उन्हें ढूँढ़ निकाला।

जब मैनें उनसे उनकी कुड़ी ( मकान ) को बेचने या लीज में देने के बारे में बात की तो वो ,पहले तो वो राजी नही हुई ओर बोलने लगी की, वो मेरे ससुर जी कि अंतिम निशानी है, खरीदने वाला तो उसे तोड़ कर अपनी पसंद का बनाएगा, इसलिए क्यों बेचूँ, जब मैनें उन्हें कहा की मुझे तो ऐसी ही कुड़ी ( मकान ) रहने के लिये चाहिये, तभी तो आपके पास आया हूँ, मुझे तो इसे सिर्फ रहने लायक बनाना है बस,तब जाकर वो राजी हुई ओर इस तरह थोकदार खानदान की वो कुड़ी ( मकान ) हमारी हो पाई।

मुझे इस बात की उतनी खुशी नही थी के, ये कुड़ी ( मकान ) हमारी हो गई, अपितु इस बात की खुशी ज्यादा था की, मेरे पहाड़ की एक धरोहर बच गई, वरना तो बाद में इसे तोड़ कर इसमें कोई कॉटेज बना कर इसका मूल स्वरूप ही खत्म कर देता।

अब इसे ठीक करा कर जल्द ही एक होम स्टे चलाने का प्लान है, जहाँ रहकर पहाडी जीवन ओर पहाड़ की आबोहवा का आनंद भी लिया जा सकेगा ओर होम स्टे के माध्यम से अपनी आजीविका भी चलाई जा सकेगी ,हमारे लिए तो ये आम के आम ओर गुठलियों के दाम वाली जैसी बात हो गई।

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 

Our Heritage
In the mountains, not only the scenery is beautiful, but the structure of the houses there is also very beautiful, the houses made of wood and stone and its sloping (pakh) roof add to its beauty.

 One such old house I saw a little before Almora on the side of the road leading to Mukteshwar via Pyuda, was completely empty, probably abandoned years ago.

 When I saw it, the question arose in my mind that why such a beautiful house would have been left like this.

 To be honest, this house had become so much in my friend's mind and my friend's mind, my friend got impatient to buy it, the house was not only beautiful but the surrounding scenery was also very beautiful.  , Green trees, built on the road side, with a peaceful environment and was also a favorable place for commercial and residential point of view, a good home stay could also be run there.
 

 I took a picture of that place and started looking to know about it why and why it was left like this, after knowing a lot from the people around, I found out that this house was once a wholesaler here Jagat Singh.  Bisht ji's family is owned, now he has a daughter-in-law in the family who lives in Delhi, since he did not have any son, he lives with his daughter, I searched for him and traced him by searching his phone number.

 When I talked to her about selling or leasing her house, she did not agree at first and started saying that she is the last sign of my father-in-law, the buyer can break it and make his choice.  Why should I sell it, when I told her that I want to live like this, only then I have come to you, I just want to make it livable, that's when she agreed and like this  That house of the wholesaler family could be ours.

 I was not so happy that this house became ours, but it was more than happy that a heritage of my mountain was saved, otherwise it was later demolished and made a cottage in it. The form itself ends.

 Now there is a plan to fix this and run a home stay soon, where one can enjoy the mountain life and the climate of the mountain and also run their livelihood through the home stay, for us it is on the common side of mango.  It has become like a thing about the cost of kernels.

 composed short story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।