सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपनापन - Affinity short Story in hindi


ज्योति पढ़ लिख कर इंजीनियर बन गई थी , ओर फिर नौकरी के लिये सिंगापुर चली गई , काफी सालों से पहाड़ नही आई , यदा कदा फोन पर जरूर बात हो जाती थी। 
short Story in hindi
एक दिन ज्योति का फोन आया सिंगापुर से , की दद्दा जयपुर हो या पहाड़ , मैंनें उससे कहा की गर्मियों में तो तुम्हारा दद्दा पहाड़ों पर ही मिलेगा। 

ये सुनकर ज्योति बोली दद्दा बहुत सालों से पहाड़ नही गई , बहुत मन कर रहा है वहाँ जाने का। 

ओर उसका मन करता भी क्यों नही , क्योंकि पहाड़ी कहीं भी रह ले , उसके दिल के एक कोने में पहाड़ के प्रति प्रेम जरूर रहता है , ओर जिस दिन ये प्रेम उमड़ पडता है , वो भाग कर पहाड़ों में चला आता है। 

शायद ज्योति का भी पहाड़ प्रेम उमड़ आया था , इसलिये वो पहाड़ जाने के लिये बोल रही थी।
short Story in hindi
मैंनें कहा आजा थोडा पहाड़ घूम कर तसल्ली हो जायेगी , वो बोली दद्दा इस बार अपने गाँव जाना चाहती हूँ , हिल स्टेशनों कि बजाय , इसलिये आपको चलना होगा मेरे साथ , मैं तो अब रास्ता भी भूल सी गई वहाँ का। 

मैंनें कहा तू आजा फिर चलते हैं तेरे गाँव इस बार , तेरी कुड़ी ( मकान ) का तो पता नही क्या हाल होगा , क्योंकि चचा भी तो कम ही जाया करते थे , अब तो बंद होगा ओर खस्ताहाल भी , पर तू चिंता मत कर गाँव में रहने खाने का कुछ ना कुछ जुगाड़ बैठ ही जायेगा , बस तू आजा जल्दी। 
एक हफ्ते बाद ज्योति का फोन आ गया कि दद्दा दिल्ली पहुँच गई हूँ , कल यहाँ से टेक्सी लेकर निकल लूँगी , आप बताओ कहाँ आना है , मैं उन दिनों भीमताल में था , तो उसे भीमताल आने को कह दिया , ओर पहुँचते ही फोन करने को बोला। 

दूसरे दिन 11 बजे के आसपास ज्योति का फोन आ गया की , दद्दा पहुँच गई भीमताल , आप लेने आ जाओ ओर मैं जाकर उसे ले आया। 
short Story in hindi
छोटी सी ज्योति अब ना सिर्फ बडी हो चुकी थी ,साथ ही समझदार भी , बालपन की नटखट ज्योति एकदम परिवर्तित हो चुकी थी। 

वो गाँव जाने को बेहद उतावली हो रही थी , मैंनें उसे रेस्ट करने को कहा ओर कल उसके गाँव को जाने के लिये भी बोल दिया। 

दूसरे दिन सुबह हम लोग उसके गाँव जाने के लिये तैयार हो गये , टेक्सी वाला आ चुका था , मैंनें उससे कहा की दो चार दिन ठहरने लायक कपड़े ही ले चलना , उसने हाँ भी बोला , पर टेक्सी की डिग्गी में तीन चार बडे बडे बैग रख दिये , जब मैंनें उससे पूछा की , इतने सामान का क्या करोगी तो वो बोली दद्दा ये मेरे लिये नही , बल्कि गाँव के बच्चों के लिये लाई हूँ , इतने वर्षों बाद जा रही हूँ तो खाली हाथ कैसे जाऊँ , कितना लगाव भरा था उसके गाँव के प्रति ये उसकी बातों से पता लगा! 

हम पहाड़ी घुमावदार सड़कों पर सफर करते हुये उसके गाँव की तरफ बढ़ते जा रहे थे , ज्योति चुपचाप बैठी बाहर के दृश्यों का आनंद लेती जा रही थी , मानो वो एक पल भी व्यर्थ नही करना चाहती थी , पहाड़ की ज़िंदगी को जीने का। 
short Story in hindi
एक जगह हम नाश्ते पानी के लिये रूके , वहाँ भी ज्योति का यही हाल था , चाय पीती पीती पहाड़ों में खोई सी थी। 
आखिरकार हम तीन घंटे के सफर करने के पश्चात उसके गाँव पहुँच ही गये , छोटा सा पर सुंदर सा गाँव था , 10 - 12 घर होंगें बामुश्किल से , वहाँ पहुँचने पर ज्योति के घर के लिये पूछा तो एक बूढ़ी आमा बोली , ओहो रतने की चेली छ की यो ( ओहो रतन की बेटी है क्या ये ) मैंनें आमा को कहा होय आमा ( हाँ अम्मा ) उनरी चेली छ यो ( उनकी ही लड़की है ) विदेश में रों यो ( विदेश में रहती है ये ) अपण पितृभूमि में आ रे ( अपनी पितृभूमि में आई है। 

आमा हमें अपने घर ले गई ओर बोली मैं येक बूडी आम्म भई ( मैं इसकी बूढ़ी अम्मा हुई ) तुम लोग यही रहो जितने दिन भी रहना चाहते हो , इस तरह से रहने का जुगाड़ हो गया ठहरा। 

दूसरे दिन आमा हमें ज्योति की कुड़ी ( मकान ) दिखाने ले गई , आज भी खुबसूरत दिख रहा था , हालाँकि टूट फूट गया था। मैं आमा से बातें करने लग गया ओर ज्योति पर नजर पड़ी तो देखा की वो घर की सीढ़ियों पर बैठी ना जाने कहाँ खोई हुई थी। 
short Story in hindi
हम चार पाँच दिन वहाँ रूके , वहाँ आमा ने ही नही अपितु सारे गाँव वालों ने खूब आवभगत की , हमें लगा ही नही के हम यहाँ नये हैं , ज्योति ने अपने साथ लाये सामान को बच्चों को दिया , बच्चे बहुत खुश हुये। 

अब लौटने का समय हो चुका था , टेक्सी आ चुकी थी , सारा गाँव इकट्ठा हो गया था विदाई देने , माहौल गमगीन हो गया था , औरतों की पलकें भीगी हुई थी , आमा ओर ज्योति के आँसू तो बहे जा रहे थे ! 

एक अनजाना रिश्ता चार दिन में कितना अपनेपन में बदल चुका था , ये गाँव का माहौल बतला रहा था। 
short Story in hindi
स्वरचित कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 

Affinity

 Jyoti had become an engineer after reading , and then went to Singapore for a job, the mountain did not come for many years, sometimes she would talk on the phone.

 One day Jyoti got a call from Singapore, whether Dadda is Jaipur or mountain, I told her that in the summer, your daddA ( brother ) will be found only in the mountains.

 Hearing this, Jyoti said Dadda did not go to the mountain for many years, is very keen to go there.

 And why not even his mind, because wherever the hill resides, there is definitely love for the mountain in one corner of his heart, and on the day this love rises, he runs away to the mountains.

 Perhaps Jyoti's love for the mountain had increased, so she was speaking to go to the mountain.

 I said, Aaja ( come )  will be relaxed after walking a little mountain, she said that Dadda wants to go to her village this time, instead of hill stations, so you have to walk with me, I have forgotten the way there too.

 I said, you come again, your village this time, your kudi (house) does not know what will happen, because even if you used to visit only a little, now it will be closed and in trouble, but you do not worry in the village  Some food or food will remain sitting, just you come soon.

 After a week, Jyoti's phone call that Dadda has reached Delhi, tomorrow I will take a taxi from here, you tell me where to come, I was in Bhimtal those days, then asked him to come to Bhimtal, and to call as soon as he reached  spoke.

 On the second day around 11 o'clock Jyoti's call came, Dadda reached Bhimtal, you come to pick me up and I went and brought her.

 The little light was now not only big, but also sensible, the naughty light of childhood had changed completely.

 She was getting very excited to go to the village, I asked her to rest and also spoke to go to her village tomorrow.

 The next day in the morning, we agreed to go to his village, the taxi driver had arrived, I told him to take only two days worth of clothes, he said yes, but put three big bags in the taxi box.  Granted, when I asked her, what would you do with this much stuff, she said that Dadda has brought it not for me, but for the children of the village, I am going after so many years, how should I go empty-handed, how much love was there for my village  It was found out by his words.

 We were walking on the winding roads on the hill towards her village, Jyoti was sitting quietly enjoying the scenery outside, as if she did not want to waste even a single moment, to live the life of the mountain.

 At one place we stopped for breakfast water, there was the same situation of Jyoti, drinking tea and drinking was lost in the mountains.

 Finally, after three hours' journey, we reached his village, there was a small but beautiful village, there would be 10 - 12 houses, barely, when we reached there, we asked for Jyoti's house.  Chh ki yo (Oho is the daughter of Ratan is this) I told Aama, hoy aam (yes Amma) Unri cheli chh yo (she is her girl) abroad yo (she lives abroad) Aa re (her own) in her fatherland  Has come to the fatherland.

 Ama took us to her house and said, I am every old man, Amma Bhai (I am its old mother).

 The next day Amma took us to show Jyoti's kudi (house), even today it looked beautiful, even though the shatter was broken.  I started talking to Amma and glanced at Jyoti, then saw where she was sitting on the stairs of the house, not knowing where she was lost.

 Not only did we stay there for four to five days, but not only the villagers were very hospitable, we did not realize that we are new here, Jyoti gave the goods she brought with her to the children, the children were very happy.

 Now it was time to return, taxi had arrived, the whole village had gathered to bid farewell, the atmosphere had become soggy, women had their eyelids wet, tears of tears were flowing!

 An unknown relationship had changed in four days, it was telling the atmosphere of the village.

scripted story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

शहद बेचने वाला लड़का - Honey seller boy

उसकी उम्र ज्यादा नही थी, बामुश्किल 12- 13 साल का होगा, मौ ली लियो, बिल्कुल शुद्ध  मौ ली लियो की आवाज लगाता हुआ ,वो हर दो चार दिन मे भीमताल की बाजार में दिख जाता था। मैनें इस दौरान देखा की उसके खरीददार ,उसका बहुत सा शहद तो चखने के नाम पर खा जाते थे ,जि़ससे उसको उसकी मेहनत का पूरा फायदा नही मिल पाता होगा,पर वो किसी को चखने से मना नही करता था। मैनें उससे पूछा की, क्या तुम मधुमक्खी पालते हो तो वो बोला ना हो सैप, उक थें बक्स चाणी ओर बक्स लीजी पैंस, मेर पास क्या नहा, तब उसे टोकते हुये मैनें पूछा फिर तुम ये शहद कहाँ से लाते हो, तब उसने बताया की जंगव में बैठि लों, अब जंगव ले कम है गी तो मौ ले कम मिलूँ । घर में कौन कौन है पूछने पर उसने बताया की ईजा है बस, बौज्यू शराब पी छी, एक दिन लड़ा है पड़ी ईज बौज्यू बीच तो उ हमुके छोड़ बेर लह गी,खेतीबाड़ी छ नहा, एक टुट्टी कुड़ी छ उ में ही रोणू। कितनी कमाई हो जाती है पूछने पर उसने बताया की, कमाईक की बतों सैप, बस गुजार हैं जाँ जस्ये तस्यै, मौ मिल जाँ तो पुर महण खा लीणु भैली कें, न मिलण तो आदुक पेट खा लीणु। वो जिस तरह से अपने बारे में बता रहा था, उस...