सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्वेल ज्यूँक कृपा

दीवाली का दिन था ,ओर गाँव का बाजार दीवाली के सामानों से सज चुका था ,लोग बाग अपनी अपनी हैसियत के अनुसार खरीददारी कर रहे थे।

अगर कोई कुछ नही खरीद रहा था तो वो था दीवान दा ,काफी दिनों से लकड़ी के चिरान का काम बंद था ,इसके चलते दीवान दा बेरोजगार हो चला था।

दीवान दा को समझ नही आ रहा था की आखिर वो करे तो करे क्या ,चलो राशन पानी तो उधार फिर भी मिल जायेगा ,पर बच्चों के लिये पटाखे ओर कपड़े कौन उधार देगा ,दो साल से कपड़े भी तो नही बना पाया था वो बच्चों के लिये।

दीवान दा को ये दीवाली का त्यौहार जैसे काटने को आ रहा था ,घर में दिया तक जलाने को तेल नही था ,धूप बास भी कैसे उठाता ,लगडा ,पू ,बड बनता था  वैसे तो हर बार ,बच्चों को लगड व पू बड़े पसंद थे।

बच्चों का चेहरा सामने आते ही ,दीवान दा का कलेजा मुँह को आ रहा था ,दिमाग काम नही कर रहा था ,ऐसी स्तिथि उसके सामने कभी नही आई ठहरी ,उसे समझ नही आ रहा था की ,कल वो दीवाली का त्यौहार मनायेगा कैसे।

उसे सबसे ज्यादा ग्लानि इस बात से हो रही थी की ,कल सबके बच्चे पटाखे फोड़ेंगे ओर नये कपड़े पहनेंगे ,ओर उसके बच्चे लोगों का मुँह देखेंगे।

दीवान दा कल का सोच कर बेहद परेशान हो गया था ,उसका घर जाने को मन नही कर रहा था ,क्योंकि अगर जाता है तो ,बच्चे कपड़े ओर पटाखों के लिये पूछेंगे ,इसी से बचने के लिये उसने तय किया की ,थोडा देर से वो घर को जायेगा ,तब तक बच्चे भी सो जायेंगे।

दीवान दा थोड़ी देर तो बजार में इधर उधर घूमता रहा ,पर उधर भी उसका मन नही लगा ,लोगों को सामान खरीदता हुआ देख कर ,वो ओर परेशान हो उठा था ,इसलिये उसने तय किया की ,थोड़ी देर वो ग्वेल ज्यूँ के थान में बैठ जायेगा ,तब तक थोडा अंधेरा भी हो जायेगा ,फिर वो घर को चल देगा।

थान बाजार से थोड़ी दूरी पर था ,दीवान दा उस ओर चल पड़ा ,थान में पहुँच कर उसने ग्वेल ज्यूँ को हाथ जोड़े ,ओर अपनी परेशानी ग्वेल ज्यूँ को सुनाते हुये यहाँ तक कह दिया की ,हे ग्वेल ज्यूँ जी करछा हो तुम भोवे ,मेर कै ले अब की न है सकन।

प्रार्थना करने के बाद दीवान दा एक पत्थर में बैठ कर अंधेरा होने का इंतजार करने लगा ,उजाले में उसकी हिम्मत नही हो पा रही थी ,बच्चों का सामना करने की।

दीवान दा को थान में बैठे काफी समय हो चला था ,ओर अंधेरा भी हो चुका था ,दीवान दा को ये घर जाने का सही समय लगा।

दीवान दा उठा ओर अपने घर जाने के लिये शॉर्ट कट रास्ता पकड़ लिया ,ये रास्ता थोडा सूनसान था ,दीवान दा पगडंडियों पर चलता हुआ घर की ओर बढ़ रहा था ,तभी उसे किसी ने पुकारा ,दीवान दा ने मुड़ कर देखा तो एक लड़का दिखा ,जो टूरिस्ट जैसा लग रहा था ,तब तक वो लड़का भी पास आ गया ,उसने दीवान दा से बोला ,मैं भटक गया हूँ ,क्या मुझे रात को रुकने की जगह मिल सकती है।

लड़के की बात सुनकर दीवान दा असमंज में पड गया ,वो बोला सोने को जगह तो हो जायेगी ,पर बिस्तरा नही हो पायेगा ,ओर जैसा भी खाना बना होगा मेरे लिये ,उसमें से तुम भी खा लेना। 

इस पर लड़का बोला बिस्तर है मेरे पास ओर थोड़ा बहुत खाने का सामान भी है ,बस रात काटने को जगह चाहिये ,ये सुन कर दीवान दा बोले फिर ठीक हो गया ,चलो फिर मेरे घर ओर वो दोनों घर आ गये। 

घर पहुँच कर दीवान दा ने बगल वाला कमरा खोला ओर थोड़ी बहुत सफाई कर उसे ठीक कर दिया ,फिर दोनों ने हाथ खूट धोये ,इतने में दीवान दा की घरवाली खाना ले आई ,कुल मिला कर चार रोटी थी ओर थोडा सा आलू का साग था ,लड़के ने भी कुछ खाने का सामान निकाल लिया ,खाना खाने के बाद लड़के ने बिस्तर बिछाया ओर उस पर लेट गया ,वो शायद काफी थका हुआ था ,क्योंकि उसे लेटते ही नींद आ गई थी।

दीवान दा बाहर से दरवाजा बंद कर अपने कमरे में आ गये ,बच्चे सो चुके थे ,दीवान दा को थोडा चैन आया की ,चलो आज की रात शान्ति से कटेगी।

सुबह दीवान दा की नींद खुली ,तब तक उनकी घरवाली बाखडी गाय से एक आद छटाँग दूध निकाल लाई थी ,दूध इतना था की एक टाईम की चाय बन सकती थी ,दीवान दा ने आग जला कर चूल्हे में चाय चढ़ा दी ,चाय बना कर एक गिलास ओर गुड की छोटी सी डली लेकर ,रात वाले लड़के के पास आये ,ओर उसे उठा कर पीने को चाय दी ,चाय पीने के दौरान बातचीत हुई।

लड़के ने दीवान दा की हालत देख कर भाँप लिया की ,हालत ठीक नही है ,इतने में बच्चे भी उठ कर आ गये ओर दीवान दा से कपड़ों ओर पटाखों के बारे में पूछने लगे ,इस पर लड़का बोला बच्चों अभी हम तुम्हें लेकर बाजार जायेंगे ओर कपड़े पटाखे लायेंगे।

दीवान दा ने सुना तो ,उसके बोल ही नही फूटे ,उसे समझ नही आ रहा था की ये क्या हो रहा है ,इतने में लड़का बोला दीवान जी बाजार चलते हैं बच्चों को लेकर ओर नाश्ता भी वहीं कर लेंगे ,हाँ पर दिन का खाना घर पर ही खायेंगे।

थोड़ी देर बाद सब बाजार की ओर चल दिये ,लड़के ने बच्चों को पटाखे ओर कपड़े दिलाये ,दीवान दा के मना करने के बाद भी ,दीवान दा के लिये कुर्ता पायजामा लिया ओर उनकी घरवाली के लिये एक साड़ी खरीदी ,इसके बाद वो राशन की दुकान पर गये ओर घर का सामान खरीदा।

दीवान दा उस लड़के को मना कर करते रहे ,पर वो लड़का नही माना ,लड़के ने साफ कहा दीवान जी ,आपने मेरे लिये जो किया ,उसके बदले तो ये कुछ भी नही है ,कल पता नही क्या होता मेरे साथ ,आज का दिन आपकी बदौलत ही तो देख रहा हूँ ,इसलिये मना मत करो ओर छोटा भाई समझ कर करने दो मुझे इस घर के लिये।

दीवान दा ये सब सुनकर कुछ नही बोल पाये ,बस उनकी आँख से बह रहे आँसू सब बयाँ कर रहे थे ,उन्होंने ग्वेल ज्यूँ को प्रणाम किया ओर धन्यवाद दिया किया की ,आपने मेरी लाज रख ली।

शाम को दीवान दा के बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े ,नये कपड़े पहन कर खूब इतराए भी ,उस लड़के के साथ मिल कर खूब धूमधाम से दीवाली मनाई। 

स्वरचित लघुकथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...