सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्वेल ज्यूँक कृपा

दीवाली का दिन था ,ओर गाँव का बाजार दीवाली के सामानों से सज चुका था ,लोग बाग अपनी अपनी हैसियत के अनुसार खरीददारी कर रहे थे।

अगर कोई कुछ नही खरीद रहा था तो वो था दीवान दा ,काफी दिनों से लकड़ी के चिरान का काम बंद था ,इसके चलते दीवान दा बेरोजगार हो चला था।

दीवान दा को समझ नही आ रहा था की आखिर वो करे तो करे क्या ,चलो राशन पानी तो उधार फिर भी मिल जायेगा ,पर बच्चों के लिये पटाखे ओर कपड़े कौन उधार देगा ,दो साल से कपड़े भी तो नही बना पाया था वो बच्चों के लिये।

दीवान दा को ये दीवाली का त्यौहार जैसे काटने को आ रहा था ,घर में दिया तक जलाने को तेल नही था ,धूप बास भी कैसे उठाता ,लगडा ,पू ,बड बनता था  वैसे तो हर बार ,बच्चों को लगड व पू बड़े पसंद थे।

बच्चों का चेहरा सामने आते ही ,दीवान दा का कलेजा मुँह को आ रहा था ,दिमाग काम नही कर रहा था ,ऐसी स्तिथि उसके सामने कभी नही आई ठहरी ,उसे समझ नही आ रहा था की ,कल वो दीवाली का त्यौहार मनायेगा कैसे।

उसे सबसे ज्यादा ग्लानि इस बात से हो रही थी की ,कल सबके बच्चे पटाखे फोड़ेंगे ओर नये कपड़े पहनेंगे ,ओर उसके बच्चे लोगों का मुँह देखेंगे।

दीवान दा कल का सोच कर बेहद परेशान हो गया था ,उसका घर जाने को मन नही कर रहा था ,क्योंकि अगर जाता है तो ,बच्चे कपड़े ओर पटाखों के लिये पूछेंगे ,इसी से बचने के लिये उसने तय किया की ,थोडा देर से वो घर को जायेगा ,तब तक बच्चे भी सो जायेंगे।

दीवान दा थोड़ी देर तो बजार में इधर उधर घूमता रहा ,पर उधर भी उसका मन नही लगा ,लोगों को सामान खरीदता हुआ देख कर ,वो ओर परेशान हो उठा था ,इसलिये उसने तय किया की ,थोड़ी देर वो ग्वेल ज्यूँ के थान में बैठ जायेगा ,तब तक थोडा अंधेरा भी हो जायेगा ,फिर वो घर को चल देगा।

थान बाजार से थोड़ी दूरी पर था ,दीवान दा उस ओर चल पड़ा ,थान में पहुँच कर उसने ग्वेल ज्यूँ को हाथ जोड़े ,ओर अपनी परेशानी ग्वेल ज्यूँ को सुनाते हुये यहाँ तक कह दिया की ,हे ग्वेल ज्यूँ जी करछा हो तुम भोवे ,मेर कै ले अब की न है सकन।

प्रार्थना करने के बाद दीवान दा एक पत्थर में बैठ कर अंधेरा होने का इंतजार करने लगा ,उजाले में उसकी हिम्मत नही हो पा रही थी ,बच्चों का सामना करने की।

दीवान दा को थान में बैठे काफी समय हो चला था ,ओर अंधेरा भी हो चुका था ,दीवान दा को ये घर जाने का सही समय लगा।

दीवान दा उठा ओर अपने घर जाने के लिये शॉर्ट कट रास्ता पकड़ लिया ,ये रास्ता थोडा सूनसान था ,दीवान दा पगडंडियों पर चलता हुआ घर की ओर बढ़ रहा था ,तभी उसे किसी ने पुकारा ,दीवान दा ने मुड़ कर देखा तो एक लड़का दिखा ,जो टूरिस्ट जैसा लग रहा था ,तब तक वो लड़का भी पास आ गया ,उसने दीवान दा से बोला ,मैं भटक गया हूँ ,क्या मुझे रात को रुकने की जगह मिल सकती है।

लड़के की बात सुनकर दीवान दा असमंज में पड गया ,वो बोला सोने को जगह तो हो जायेगी ,पर बिस्तरा नही हो पायेगा ,ओर जैसा भी खाना बना होगा मेरे लिये ,उसमें से तुम भी खा लेना। 

इस पर लड़का बोला बिस्तर है मेरे पास ओर थोड़ा बहुत खाने का सामान भी है ,बस रात काटने को जगह चाहिये ,ये सुन कर दीवान दा बोले फिर ठीक हो गया ,चलो फिर मेरे घर ओर वो दोनों घर आ गये। 

घर पहुँच कर दीवान दा ने बगल वाला कमरा खोला ओर थोड़ी बहुत सफाई कर उसे ठीक कर दिया ,फिर दोनों ने हाथ खूट धोये ,इतने में दीवान दा की घरवाली खाना ले आई ,कुल मिला कर चार रोटी थी ओर थोडा सा आलू का साग था ,लड़के ने भी कुछ खाने का सामान निकाल लिया ,खाना खाने के बाद लड़के ने बिस्तर बिछाया ओर उस पर लेट गया ,वो शायद काफी थका हुआ था ,क्योंकि उसे लेटते ही नींद आ गई थी।

दीवान दा बाहर से दरवाजा बंद कर अपने कमरे में आ गये ,बच्चे सो चुके थे ,दीवान दा को थोडा चैन आया की ,चलो आज की रात शान्ति से कटेगी।

सुबह दीवान दा की नींद खुली ,तब तक उनकी घरवाली बाखडी गाय से एक आद छटाँग दूध निकाल लाई थी ,दूध इतना था की एक टाईम की चाय बन सकती थी ,दीवान दा ने आग जला कर चूल्हे में चाय चढ़ा दी ,चाय बना कर एक गिलास ओर गुड की छोटी सी डली लेकर ,रात वाले लड़के के पास आये ,ओर उसे उठा कर पीने को चाय दी ,चाय पीने के दौरान बातचीत हुई।

लड़के ने दीवान दा की हालत देख कर भाँप लिया की ,हालत ठीक नही है ,इतने में बच्चे भी उठ कर आ गये ओर दीवान दा से कपड़ों ओर पटाखों के बारे में पूछने लगे ,इस पर लड़का बोला बच्चों अभी हम तुम्हें लेकर बाजार जायेंगे ओर कपड़े पटाखे लायेंगे।

दीवान दा ने सुना तो ,उसके बोल ही नही फूटे ,उसे समझ नही आ रहा था की ये क्या हो रहा है ,इतने में लड़का बोला दीवान जी बाजार चलते हैं बच्चों को लेकर ओर नाश्ता भी वहीं कर लेंगे ,हाँ पर दिन का खाना घर पर ही खायेंगे।

थोड़ी देर बाद सब बाजार की ओर चल दिये ,लड़के ने बच्चों को पटाखे ओर कपड़े दिलाये ,दीवान दा के मना करने के बाद भी ,दीवान दा के लिये कुर्ता पायजामा लिया ओर उनकी घरवाली के लिये एक साड़ी खरीदी ,इसके बाद वो राशन की दुकान पर गये ओर घर का सामान खरीदा।

दीवान दा उस लड़के को मना कर करते रहे ,पर वो लड़का नही माना ,लड़के ने साफ कहा दीवान जी ,आपने मेरे लिये जो किया ,उसके बदले तो ये कुछ भी नही है ,कल पता नही क्या होता मेरे साथ ,आज का दिन आपकी बदौलत ही तो देख रहा हूँ ,इसलिये मना मत करो ओर छोटा भाई समझ कर करने दो मुझे इस घर के लिये।

दीवान दा ये सब सुनकर कुछ नही बोल पाये ,बस उनकी आँख से बह रहे आँसू सब बयाँ कर रहे थे ,उन्होंने ग्वेल ज्यूँ को प्रणाम किया ओर धन्यवाद दिया किया की ,आपने मेरी लाज रख ली।

शाम को दीवान दा के बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े ,नये कपड़े पहन कर खूब इतराए भी ,उस लड़के के साथ मिल कर खूब धूमधाम से दीवाली मनाई। 

स्वरचित लघुकथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपनापन - Affinity short Story in hindi

ज्योति पढ़ लिख कर इंजीनियर बन गई थी , ओर फिर नौकरी के लिये सिंगापुर चली गई , काफी सालों से पहाड़ नही आई , यदा कदा फोन पर जरूर बात हो जाती थी।  short Story in hindi एक दिन ज्योति का फोन आया सिंगापुर से , की दद्दा जयपुर हो या पहाड़ , मैंनें उससे कहा की गर्मियों में तो तुम्हारा दद्दा पहाड़ों पर ही मिलेगा।  ये सुनकर ज्योति बोली दद्दा बहुत सालों से पहाड़ नही गई , बहुत मन कर रहा है वहाँ जाने का।  ओर उसका मन करता भी क्यों नही , क्योंकि पहाड़ी कहीं भी रह ले , उसके दिल के एक कोने में पहाड़ के प्रति प्रेम जरूर रहता है , ओर जिस दिन ये प्रेम उमड़ पडता है , वो भाग कर पहाड़ों में चला आता है।  शायद ज्योति का भी पहाड़ प्रेम उमड़ आया था , इसलिये वो पहाड़ जाने के लिये बोल रही थी। short Story in hindi मैंनें कहा आजा थोडा पहाड़ घूम कर तसल्ली हो जायेगी , वो बोली दद्दा इस बार अपने गाँव जाना चाहती हूँ , हिल स्टेशनों कि बजाय , इसलिये आपको चलना होगा मेरे साथ , मैं तो अब रास्ता भी भूल सी गई वहाँ का।  मैंनें कहा तू आजा फिर चलते हैं तेरे गाँव इस बार , तेरी कुड़ी ( मकान ) का तो पता नही...

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसा...

अभिशप्त - Crused

अभिशप्त - C ursed गाँव के गधेरे के पार, एक कुड़ी ( घर ) हमेशा मेरा ध्यान खींचती थी, अकेली कुड़ी (घर )पेडों के झुरमुटों के बीच अजीब सी दिखाई देती थी, कई बार मन किया की जाकर देखूँ, आखिर वहाँ रहता कौन है, क्योकिं रात के समय अक्सर आग जलती दिखाई देती थी, कुड़ी के आसपास पेडों का इतना झुरमुट था की ,वहाँ होने वाली कोई हलचल भी दिखाई नही देती थी। जब भी गाँव जाता, उस कुड़ी को देखने की जिज्ञासा होती, पर जिस किसी से कुछ पूछता तो,वो गोलमोल जवाब में बस इतना ही कहते की वाँ न जान ( वहाँ नही जाते ) पर क्यों नही जाते ये कोई नही बताता था। जब तक छोटा था तब तक ,कभी हिम्मत भी नही हुईं की, वहाँ अकेला जाया जाये ,गाँव के कोई साथी भी जाने को तैयार नही होते थे, एक बार गाँव के गोपाल को बडी मुश्किल से ,ये कहकर तैयार किया की दूर से देख आयेंगे, पर वो प्लान भी फेल हो पड़ा, पता नही कहाँ से उसके बौज्यू ने देख लिया, ओर फिर उसे सिकडाते हुये घर तक लाये, मेरी आमा को शिकायत कर,मुझे एक चाँटा खिलवा दिया,तबसे तो वहाँ जाने की तमन्ना ओर दब गई। मेरी आमा ने मुझे उस दिन के अलावा कभी नही मारा था, पर उस दिन की चटाक ने मुझे ये अ...