सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हियुन का पहाड़ - सर्दी का पहाड़

हियुन ( सर्दी ) का मौसम ठहरा,  ओर मेरा जाना हुआ पहाड़ को ,गर्मियाँ तो बहुत देखी थी, पर हियुन में पहली बार गया ,बस सुना ही रखा था की ,खूब ठंड पड़ती है ,ओर कहीं कहीं तो बर्फ भी पड़ती है।

बस जब हियुन ( सर्दी ) में जाने का मौका पड़ा तो ,खुद को रोक नही पाया ,रानीखेत एक्सप्रेस में टिकट बुक करवाया,  ओर निकल पड़ा पहाड़ की ओर ,एक स्लीपिंग बैग साथ रख लिया ,जो यात्रा में बहुत काम आया ,उसके अंदर घुसने के बाद पता ही नही लगा की ठंड का मौसम भी है।

ठंड का पता तो लगा काठगोदाम स्टेशन पर लगा ,सुबह के 4 - 4.30 बजे का समय ,ओर हियुन ( सर्दी ) के दिन ,ओर गजब की ठंड ,शरीर के सारे अंग थरथरा गये थे।

सामान समेट कर स्टेशन से बाहर आया ,ओर स्टेशन के सामने चाय की दुकान की ओर दौड़ काट दी ,एक गिलास चाय ली ओर एक बन लिया ,पर चाय कम पड गई ,एक गिलास ओर लेकर उसे हड़काया ,थोड़ी सी राहत मिली ,ऊपर पहाड़ जाने को एक गाड़ी मिल गई ,उसमें बैठ भीमताल तक चल दिया।

गाड़ी के शीशे बंद होने के कारण ठंड कम हो गई ,एक घंटे के अंदर भीमताल पहुँच गया ,ओर जब उतरा तो फिर थुरुडी ( कपकंपी ) काँप उठी ,यहाँ तो काठगोदाम से भी ज्यादा ठंड थी ,नाक कान में ठंड के मारे दर्द होने लग गया था ,पहाड़ के हियुन ( सर्दी ) ने तो नानी याद दिला थी।

जहाँ जाना था वो जगह रोड से 300 - 400 मीटर की ऊँचाई थी ,तो पैदल चल दिया उस ओर ,पैदल चलने के कारण आँग ( शरीर ) में थोड़ी गर्माहट आई ,आखिरकार कुछ देर चलने के बाद पहुँच गया अपनी पहली मंजिल पर ,हालाँकि अभी तो असली पहाड़ों में जाना था, अब आया था तो जाना ही था ,एक आद दिन भीमताल रुक कर निकल पड़ा आगे के सफर की ओर ,वो भी मोटरसायकल पर।

ठंड के दिन ओर मोटरसायकल पर सफर उचित तो नही था ,पर रास्ते में कई जगह जाना था तो ,खुद का साधन ही बेहतर था ,जिसमें मोटरसायकल सबसे बेहतरीन साधन था ,छोटी मोटी सब जगहों पर इसकी पहुँच में रहती है ,शहर में मेरे पास प्लेटिना है ,पर यहाँ मुझे मिली अपाचे जैसी बाईक ,पंद्रह बीस मिनट तो सैट होने में लग गये।

पहाड़ी सड़कों को नापता हुआ मैं चल पड़ा अपनी अगली मंजिल की ओर ,जो थी धुर यानी वो जगह जहाँ सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है ,ठंड क्या बर्फ पड़ती है ,रास्ते में गजब की ठंड थी ,रास्ते में पड़ने वाली कोई चाय की दुकान ऐसी नही छोड़ी जहाँ चाय ना पी हो ,उस दिन जिंदगी की सबसे ज्यादा चाय पी डाली ठहरी ,इतनी चाय शहर में पी लेता तो गैस वैस बन जाती ,पर यहाँ तो चाय बॉडी वार्मर का काम कर रही थी।

ढाई घंटे की यात्रा के बाद आखिरकार पहुँच गया धुर जो शहरफाटक मौरनौला से थोडा सा आगे पड़ता है ,रास्ते के दोनों ओर बर्फ ही बर्फ बिछी हुई थी ,यही हाल उस जगह का था जहाँ मुझे जाना था ,खेत ,रास्ते ,कुड़ी के पाख ,सब बर्फ से अटे पड़े थे ,जीवन में पहली बार बर्फ देखने का अवसर मिला था ,ठंड के मारे बुरा हाल था ,पर आनंद भी आ रहा था ,मुझे तो सियाचिन ग्लेशियर यही लग रहा था ,जहाँ देखो बर्फ ही बर्फ, वहाँ पहुँचते ही एक गिलास चाय हडकाई ,आँग ( शरीर ) को थोड़ी गर्माहट मिली।

मैं तो जूते उतार कर सीधे च्युलियाँन में घुस गया ,वहाँ ठंड नही थी ,चूल्हे की आग से गर्माहट थी ,दीदी ने बड़ी ओर भात बना कर रखा था ,गर्म पानी से हाथ ही धोये ख़ुट ( पैर ) में पानी डालने की जहमत नही उठाई ,जाड़ा ही इतना था ,गरमा गर्म भात ओर बड़ी का साग ओर मूली का सलाद खाया ,ओर घुस गया बिस्तर में जम कर सोया।

नींद खुली तो शाम के चार बज चुके थे ,बाहर अंधेरा सा घिर आया था ,ठंड का तो पूछो मत ,कमरे की खिड़की से आ रही हवा चुभ रही थी ,इतने में चाय आ गई ,चाय सुड़काते हुये खुद को थोडा गर्म किया ,सगड में जलते हुये कोयलों ने कमरा थोडा गर्म कर दिया था ,रात का खाना खा कर सो गया ,सुबह गाँव को जो  निकलना था।

सुबह उठ कर देखा तो ओर ज्यादा बर्फ गिर चुकी थी ,शायद रात में बर्फबारी हुई थी ,रास्ते बंद हो चुके थे ,कोई चारा नही था इसलिये रुकना पड़ा ,गनीमत रही की आज ना रात में बर्फ गिरी ओर ना ही सुबह।

दूसरे दिन मौसम थोडा ठीक रहा ,कल की अपेक्षा रास्ते थोड़े खुल गये थे ,हालाँकि सड़क के किनारे बर्फ जमी थी ,पर बीच में बर्फ ना होने से गाड़ियाँ आ जा रही थी ,मैं भी सुबह का नाश्ता करके निकल पड़ा अपने अगले पड़ाव की ओर ,यानी मेरे गाँव की ओर जो यहाँ से 2 - 2.30 घंटे की दूरी पर था।

रास्ते में ठंड बहुत थी ,गर्माहट के लिये सड़क किनारे बनी चाय की दुकानें सहारा थी ,चाय पीता हुआ ओर  रुकते रुकाते आखिरकार दिन के 2 बजे के करीब पहुँच गया अपने गाँव ओर इस तरह पूरा हुआ ,मेरा पहाड़ में  ये हियुन का सफर।

स्वरचित संस्मरण 
सर्वाधिकार सुरक्षित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...