सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किस्मत - Luck

किस्मत
ओ परताप उठ रे, नौव जाबेर पाणी भर बेर ला, काम की तेर बाप करोल बोलते हुये ,प्रताप की काखी ने सोते हुये प्रताप को उठाया।

प्रताप हड़बड़ा के उठा, हालाँकि बाहर अभी अँधेरा ही था,बाहर निकलने में प्रताप को डर भी लग रहा था, पर अपनी काखी से डरने वाले  प्रताप का ,ये डर कम ही था, उसने तुरंत फौव उठाया ओर चल दिया नौले की तरफ।

प्रताप के माँ बाप बचपन में ही मर गये थे ,तो उसके चाचा ने ही उसे पाला ठहरा , पर एक घरेलू नौकर के तौर पर, उससे ही सारे काम करवाए जाते, दिन भर प्रताप प्रताप की आवाजें आती रहती, पानी भरने से लेकर, घास काटने व गाय बकरियों को चराने का जिम्मा उसी का था, जिसके बदले उसे झिड़कियों के तड़के लगा रूखा सूखा भोजन मिल जाता, पहली नजर में देखने से ये लगता ही नही था की प्रताप इनका इतना सगा रिश्तेदार भी था, बल्कि वो इनका नौकर सा लगता था।

प्रताप भी न जाने कैसे सह लेता था ये सब, कोई ओर होता तो कब का भाग चुका होता, पता नही क्या सोच कर रुका हुआ था प्रताप।
प्रताप के कितने काम करने के बावजूद, उसकी काखी को उसकी कमी ही नजर आती थी, ओर वो उसे दिनरात कोसती रहती थी, उसे देख कर चाची के बच्चे भी प्रताप को उल्टा सीधा बोलते रहते थे,उसकी हमउम्र का मन्नू तो उसे कुछ समझता था, जब देखो झगड़ा करने को उतारू रहता था, उसके बावजूद दिन भर चक्की की तरह घूमता हुआ प्रताप, चुपचाप सबके काम करता रहता, तब भी उसे खरी खोटी सुनने को मिलती थी।

गाँव के लोगों को भी उस पर दया आती होगी ,पर घर का आपसी मामला मान कर शायद वो भी दखल नही देते थे, ओर इस कारण प्रताप अत्याचार सहता रहा।

प्रताप को उसके घर वालों ने एक तरह जौत्या बल्द जैसा बना रखा था, जैसे खेत जोतने के बाद भी बैल एक आद सिकड खा ही लेता था, ठीक उसी तरह प्रताप भी सारे काम करने के बावजूद झिडकियाँ खाता था।
इतने कष्ट सहने के बाद भी  किसी भी गाँव वालों ने उसे रोता नही देखा था, हालाँकि उसके चेहरे पर हमेशा उदासी दिखाई देती थी,पर एक दिन गाँव के में आने वाले एक साधु ने प्रताप को जंगल में रोते हुये देख लिया ,वो साधु गाँव आते रहते थे ओर प्रताप को जानते थे, जब उन्होने प्रताप से रोने की वजह पूछी तो, प्रताप बिलख कर रोते हुये बोलने लगा की , आज काखिक ( चाची ) घ्यौ डाब काई दिने ली जाण छी, खूट रड पड़ो ओर डाब तल्ली भेव में घुरि गो, अब घर जा छू तो काखी मारेली।
साधु को उस पर दया आ गई, वो उसे समझने लगे की, तू डर मत मेरे साथ चल, मैं तेरे घर वालों से बात करता हूँ, ओर वो प्रताप को समझा कर उसके घर ले आये ओर आकर प्रताप के चाचा को डाँटा की, एक अनाथ बच्चे के साथ अन्याय कर रहे हो, कैसे भला होगा तुम्हारा, साधु की बात सुनकर प्रताप के चाचा तो कुछ नही बोले, पर उसकी काखी भड़कते हुये बोली,, हम तो जस्ये पाल्णी उस्ये पालूण, तुमुकें ज्यादा दया औने तो पाल्ल लियो ये कें ,इस पर साधु बोले ठीक है आज से मैं ही इसको पालूँगा ओर उन्होने गाँव वालों के सामने प्रताप को पालने की इच्छा प्रगट की ओर वो प्रताप को अपने साथ लेकर चल दिये।
प्रताप भी घर वालों से दुखी तो था ही, इसलिए वो भी खुशी खुशी साधु के साथ चला गया, साधु महाराज ने उसे पढ़ाया ओर साथ ही धार्मिक शिक्षा भी प्रदान करी, कुछ सालों बाद पता लगा की वो प्रताप जाना माना भागवत कथा वाचक बन गया था।

स्वरचित लघु कथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

English version

Luck
 O Pratap wakeup, go to the pond and fetch water, you still sleeping

 Pratap woke up in a panic, although it was still dark outside, Pratap was also afraid to come out, but Pratap, who was afraid of his aunt, had little fear, he immediately picked up the pot and walked towards the pond.

 Pratap's parents had died in his childhood, so his uncle had brought him up, but as a domestic servant, all the work was done by him, Pratap Pratap's voices used to come throughout the day, from filling water, grass  He had the responsibility of cutting and grazing the cows and goats, in exchange for which he had to get dry food in the early hours of the window, it was not at first sight that Pratap was such a close relative of his, but he was like their servant.  felt.

 Pratap did not even know how he used to bear all this, if someone else had been there, when would he have run away, I do not know what Pratap was stopping thinking.

 Despite Pratap's work, his aunt saw his lack, and she kept cursing him day and night, seeing him, the aunt's children also used to speak directly to Pratap, Mannu of his age understood him as something.  It was not, when look was ready to quarrel, despite that Pratap, who was spinning like a mill throughout the day, kept working quietly for everyone, even then he used to get to hear the truth.

 The people of the village would have felt pity on him, but considering it as a mutual matter of the house, he probably did not interfere, and because of this Pratap continued to suffer atrocities.

 Pratap was made by his family members like a bull plowing in a way, just like the bull used to beatten once after plowing the field, in the same way Pratap also used to scolding despite doing all the work.

 Even after suffering so much, none of the villagers saw him crying, although there was always sadness on his face, but one day a monk coming to the village saw Pratap crying in the forest, that sadhu village  Used to keep coming and knew Pratap, when he asked Pratap the reason for crying, Pratap started crying and crying, today aunt gave a box of ghee to someone, who fell in the ditch due to slipping feet  If I go home now my aunt will kill me.

 The sage took pity on him, he started understanding him, don't be afraid, walk with me, I talk to your family members, and after explaining Pratap, he brought him to his house and came and scolded Pratap's uncle.  You are doing injustice to the orphan child, how will you do well, Pratap's uncle did not say anything after listening to the sadhu, but his aunt said furiously, We will take care of you the way we are taking care of you, you are feeling more pity  If yes, then you take care of it, on this the sage said, it is okay from today onwards, and he expressed his desire to raise Pratap in front of the villagers and he took Pratap with him.

 Pratap was also unhappy with the family members, so he also happily went with the monk, monk taught him and also provided religious education, after a few years it was found that Pratap became a well-known Bhagwat story reader.

 composed short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...