सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नथ - Nose Ring

नथ 
सात भाई बहिनों में रज्जू सबसे छोटा था , लाड़ प्यार में पला था रज्जू इसलिए थोड़ा बिगड़ भी गया था, पढ़ने में तो बिल्कुल मन नही था उसका, घर से स्कूल को निकलता, ओर रास्ते से ही गायब हो जाता, कई बार उसके बौज्यू ने इस कारण उसको चूटा ( पीटा ) भी ठहरा, पर मार का भी उसके ऊपर कोई असर नही हुआ।

रज्जू के बौज्यू ( पिता ) उसे समझाते समझाते थक गये की पढ़ लिख ले, नही तो कल पछतायेगा,पर रज्जू को तो बस अपने मन की करनी थी, सो उसने किसी की नही सुनी।

रज्जू के सारे भाई बहिन पढ़ लिख गये ओर रज्जू उनके सामने एक तरह से अनपढ़ सा रह गया, बड़ी बहिनों की अच्छे घरों में शादी हो गई ओर भाई अच्छी नौकरियों में लग गये,गाँव में रह गया तो सिर्फ रज्जू।

रज्जू पढ़ा लिखा तो था नही इसलिए उसे नौकरी में कौन रखता, इसलिए वो गाँव में रहकर ही खेती बाडी करने लगा, समय गुजरने के साथ भाईयों का विवाह भी हो गया, अब गाँव में रह गये तो रज्जू ओर रज्जू के ईजा बौज्यू ( माँ बाप ) ओर रज्जू से दो साल बड़ी एक बहिन , रज्जू खेती बाडी करता ओर अपने माँ बाप की सेवा करता।

रज्जू के सारे भाई बाहर बस चुके थे, उनका धीरे धीरे गाँव आना भी कम हो चला था, कोई बेहद जरुरी काम होता तो ही वो गाँव आते।

रज्जू भले ही पढ़ाई से जी चुराया करता था, पर वो मेहनती था, खेती बाडी के अतिरिक्त भी वो इधर उधर काम करके पैसे कमा लाता था, गुजर बसर ठीक चल रही थी, किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नही पड़ी थी उसे, इसी बीच उससे दो साल बड़ी बहिन की शादी तय हो गई, रज्जू के बौज्यू ( पिता ) ने सारे बेटों से अपनी अपनी हैसियत के अनुसार सहयोग करने को बोला सिवा रज्जू के , शायद उन्होने सोचा होगा की रज्जू  कहाँ से लायेगा पैसे।

रज्जू को बुरा तो लगा ,पर अपने बौज्यू ( पिता ) की मन के भाव  समझ कर चुप रह गया था, उसे अब पछतावा हो रहा था की ,वो भी पढ़ा लिखा होता ओर भाईयों की तरह नौकरी कर रहा होता तो, आज उसके बौज्यू ( पिता ) उसे भी सहयोग देने के लिये बोलते।

रज्जू को उस रात भर नींद नही आई थी,वो अपनी तरफ से सहयोग देना चाह रहा था, पर उसे बोला नही गया, उसमें उसकी गलती थी,क्योकिं आज वो जिस स्तिथि में था, कोई ओर भी उसे सहयोग देने के लिये नही बोलता, रज्जू ने सारी रात पछतावे में काट दी, उसका मन बड़ा उद्धेलित था, वो अपने आप को कोस रहा था की, उसने खुद के हाथों खुद की जिंदगी खराब कर दी थी, जिसके कारण उसे आज ये सब देखना पड रहा था।

घर में शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी थी, रज्जू के भाई लोग धीरे धीरे करके सामान गाँव पहुँचाने लग गये थे, रज्जू की बडी बहिनें भी अपनी हैसियत अनुसार सामान लेकर आ गई थी, अब अगर कुछ बाकी था तो, वो था जेवरात, जिसे गाँव के सुनार वर्मा द्वारा बनाया जाना था।

रज्जू के बौज्यू ( पिता ) एक दिन सुनार के वहाँ गहने बनवाने पहुँचे, उन्होने गले का गलोबंद ,हाथ की पौजी ओर नथ तथा माँग टीका बनवाने के लिये सुनार को बोला,इस पर सुनार बोला ठाकुर साहब गलोबंद, पौजी, माँग टीका बना दूँगा जल्दी ही ,पर आपकी नथ तैयार है, आप चाहे आज ही ले जाओ ,ये सुन कर रज्जू के बौज्यू ( पिता ) आश्चर्यचकित होकर बोले, हमारी नथ किसने बनवाई, इस पर सुनार बोला - रज्जू आया था बोला दीदी की शादी के लिये 2.5 तोले की नथ बनानी है ,पूरे पैसे भी दे गया ,रज्जू के बौज्यू ( पिता ) सुनकर अवाक रह गये, उन्हें भरोसा ही नही हो रहा था की, उनके द्वारा नालायक समझे जाने वाला रज्जू ऐसा भी कर सकता है।

स्वरचित लघु कथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

English version

Nose Ring
 Rajju was the youngest of the seven siblings, Rajju was pampered, that's why he was a little spoiled, he did not feel like studying at all, he would leave the house to school, and would disappear on the way, many times his father did this  Because he was beaten up, but even the beating did not have any effect on him.

 Rajju's father got tired of explaining to him that he should read and write, otherwise he will repent tomorrow, but Rajju just had to do his mind, so he did not listen to anyone.

 All the brothers and sisters of Rajju got educated and Rajju remained illiterate in a way in front of them, elder sisters got married in good homes and brothers got engaged in good jobs, if only Rajju remained in the village.

 If Rajju was educated or not, who would have kept him in the job, that's why he started doing farming while staying in the village, with the passage of time, the brothers got married, now staying in the village, then Rajju and Rajju's parents and Rajju  A two-year-old sister, Rajju used to do farming and serve her parents.

 All the brothers of Rajju had settled outside, their coming to the village gradually decreased, they would come to the village only if there was some very important work.

 Even though Rajju used to steal his life from studies, but he was hardworking, apart from farming, he used to earn money by working here and there, he was doing well, there was no need to stretch his hands in front of anyone, that's why.  In between, the marriage of her two years elder sister was fixed, Rajju's father asked all the sons to cooperate according to their status except Rajju, perhaps they must have thought from where Rajju would get the money.

 Rajju felt bad, but considering his father's sentiments, he kept silent, he was now regretting that, if he too would have been educated and working like brothers, today his bossy father is giving him too.  Speak to help.

 Rajju had not slept that night, he was trying to cooperate on his behalf, but he was not told, it was his fault, because in the condition he was in today, no one else spoke to help him,  Rajju spent the whole night in remorse, his mind was very disturbed, he was cursing himself that he had spoiled his own life at his own hands, due to which he had to see all this today.

 The preparations for the wedding had started in the house, Rajju's brothers slowly started transporting the goods to the village, Rajju's elder sisters had also brought the goods according to their status, now if there was anything left, it was the jewellery.  Was to be built by village goldsmith.

 Because of this, one day rajju father reached the goldsmith to make jewelry there, he asked the goldsmith to make a necklace, a jewel to wear in the hand and a nose ring and a jewelry to be worn in the head, on this the goldsmith said Thakur Sahib soon all the ornaments  I will make it, but your noise ring is ready, if you want to take it today, Rajju's father was surprised to hear this, who made our nose ring, the goldsmith said on this - Rajju had come and said for sister's wedding.  2.5 Tola's nose ring has to be made, full money was also given, Rajju's father was speechless after hearing this, he could not believe that Rajju, who was considered unworthy by him, could do this too.

 composed short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसार सहायता भी कर

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है। पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली। खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसर