सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिद्द - Stubbornness


कमला ब्या होने के बाद ससुराल आ गई, पति शहर में नौकरी करता था,तो कमला को भी लगता था की, अब वो भी शहर जा सकेगी, आजकल की चेली बटियों का मोह , शहर से कुछ ज्यादा भी रहता है, ऐसा ही कमला के साथ भी था, कुछ महीनों बाद जब उसका पति घर आया तो, उसने पति से उसे भी शहर साथ ले जाने को कहा, पर उसके पति ने, इस बार की जगह अगली बार शहर ले जाने को कहा।

कमला ने मन मार कर किसी तरह खुद को समझा लिया, इस बीच दो साल तक उसका पति घर ही नही आया,वो बस हर महीने वहीं से पैसें भेज देता था, पति के दो साल से घर ना आने वजह से कमला नाराज थी ,इस कारण कमला अब चिडचिडी भी हो गई थी, उसे लगता था की उसका पति उसे शहर ही नही ले जाना चाहता ओर इसीलिए दो साल से घर ही नही आ रहा, बची खुची कसर गाँव की कुछ महिलाओं ने कमला को भड़का कर पूरी कर दी।

कमला की चिढन अब उसके ससुराल वालों पर,निकल रही थी, वो सास ससुर, ननद व देवर की उपेक्षा करने लगी थी, इस कारण घर का माहौल खराब होता जा रहा था।
कमला के ससुराल वाले भले लोग थे, वो कमला की उपेक्षा सह कर भी चुप थे,कमला की सास ने कमला की ननद को कह दिया था, तेर बौजी जो कों कोण दिये, जवाब जण दिये, उक काम काज में हाथ बटाये, अपण ओर अपण भाई लीजी स्कूल ली जाणे ही रोट साग बना लिये।

कमला के ससुराल वाले लगातार कोशिश कर रहे थे की, घर का माहौल ठीक रहे, उनका पूरे गाँव में इस बात के लिये नाम भी था की, ये घर सबसे ज्यादा संस्कारित है, पर कमला के कारण घर का माहौल अब बिगड़ने लगा था।

कमला के परिवार से चिढने वाले भी कई थे गाँव में, जो कमला को उल्टा सीधी बात करके ,घर का माहौल खराब करने के इच्छुक थे, ओर कमला उनको अच्छा जरिया नजर आ रही थी।
कमला की सास से चिढने वाली चंपा तो जिसमें सबसे आगे थी, वो कमला के कान भरती रहती थी, एक दिन तो उसने कमला को यहाँ तक कह दिया की, मै कें लागनो तेर खसम क ,शहर में कोई स्याणी दगड चक्कर छ, तैभे तो न ली जाणे त्वैकें अपण दगड ,बस ये सुनते ही कमला का दिमाग ओर खराब हो गया, उसने घर आते ही, पूरा घर सर पर उठा लिया, सबको उल्टा सीधा बोलने लगी, उसकी सास हाथ जोड़ कर बोलने लगी, ईजा येस्ये न बुला ,गों भर में हँसी है जाली परिवारेक ,आजतक हमर जो नाम छी, सब खराब है जाल, त्वैकें शहर जाण छ तू लह जा, मै च्याल दगड बात कर बेर, त्वैकं उक दगड भिजवा दयौण।

कमला को जैसे तैसे बडी मुश्किल से ,शाँत कराया उसकी सास ने, दूसरे दिन उसकी सास मोबाईल फोन रखने वाले, बिशन मास्टर साहब के वहाँ गई ,ओर उनसे विनती की के ,च्याल से बात करवा दो,बिशन मास्टर साहब ने फोन से बात करवा दी, कमला की सास ने अपने च्याल को सारी बात बतलाई, ओर  जल्दी से जल्दी आकर कमला को ले जाने को बोला, उनके च्याल ने स्तिथि की नाजुकता को देखते हुये, अगले हफ्ते तक आने के लिये बोल दिया।

अगले हफ्ते कमला का पति घर आया, उसने कमला से बात करी ओर उसे खूब समझाने की कोशिश की के अभी मेरे हालात ऐसे नही हैं की, मैं कमरा लेकर तुझे रख सकूँ, अगर रखता हूँ तो घर में खर्चा पानी नही भेज पाऊँगा ,कुड़ी ( मकान ) को ठीक करने ओर शादी करने में कर्ज लिया था, वो भी अभी नही चुका है, तुझे ले गया तो ये नही चुक पायेगा ,इज्जत खराब हो जायेगी, इसलिए बात को समझ ओर साथ चलने की जिद छोड़ दे।

कमला तो जैसे जिद करके बैठ गई थी, उसने अपने पति को साफ कह दिया, ली जाँ छा तो ली जाओ, नतर मै कें अपण म्यात पुजा दियो, मै न रौनी अब यौ घर में, ये सुनकर अंत में कमला का पति थक हार कर उसे शहर ले जाने के लिये राजी हो गया।

कमला अब बेहद खुश थी की , वो शहर जो जा रही थी, उसे लग रहा था, शहर की बेहद खूबसूरत जिंदगी का वो खूब आनंद लेगी, पर उसे पता नही था की दूर के ढोल सुहावने लगते हैं, पर हकीकत में ऐसा होता नही।

वो दिन भी आ गया जब कमला शहर के लिये रवाना हो गई, केमो की बस में खिड़की की साईड में बैठ कर कमला बेहद खुश दिख रही थी, उसकी मन की मुराद जो पूरी हो गई थी, रास्ते भर वो ख्यालों में खोई सी दिख रही थी, शायद शहरी जिंदगी के बारे में सोचने में मशगूल थी, कुछ घन्टो के सफर के बाद वो लोग हल्द्वानी बस अड्डे पर पहुँच गये, ओर वहाँ से उन्हें दिल्ली जाने वाली बस पकड़ ली, अलसुबह वो पहुँच गये दिल्ली।
कमला बड़ी बड़ी बिल्डिंग, बडी बडी रोड देख कर अचंभित थी, आजतक उसने कभी शहर नही देखा था, बस अड्डे से वो लोग डी टी सी की बस में बैठकर शक्करपुर उतर गये, शक्करपुर तक भी ठीक ठाक था, वही बडी बड़ी बिल्डिंग, वही बडी बडी रोड, पर असल सफर तो अब शुरू होना था कमला का, ओर उसकी शुरुआत हुईं  मंडावली तक पैदल यात्रा से।

मंडावली की तंग गलियों से होते हुये कमला जब गुजरी तो, उसको समझ नही आ रहा था की, ये कैसी जगह है, जहाँ मात्र 10 फुट की सड़कें, दड़बेनुमा 25 - 50 गज के मकान बने हैं,वो सोचने लगी क्या ये भी दिल्ली ही है ,कुछ देर चलने के बाद आखिरकार वो उस मकान में पहुँचे, जहाँ कमला के पति ने किराये पर कमरा लिया था, कमरा क्या था, 6 बाई 8 की एक कोठरी, छत पर लोहे की चद्दर डली हुईं थी।
गरमी के दिन थे ओर कमरा बेहद तप रहा था, ऊपर से पँखा गरम हुईं टीन की चद्दर की तपिश को नीचे भेज रहा था, कमला का गर्मी के मारे बुरा हाल हो चुका था, उसे पहाड़ की ठंडी हवा याद आ रही थी ,उसका खूबसूरत ओर तड़क भड़क शहर का सपना ये देख कर चूर हो गया था, जिसमें तो ये उसकी शुरुआत थी।

जैसे तैसे दिन कटा, शाम होते होते थोड़ी तपन कम हुईं ,पर अचानक बिजली चली गई ,ओर पँखा बंद होने से उमस बढ़ गई ,कमला पसीने से तरबतर हो गई, उसे लगने लगा जैसे उसकी जान निकल जायेगी, वो समझ नही पा रही थी की ये सब कैसे हो रहा है शहर में भी, जबकि लाईट तो गाँवो में जाती है, वो सोच रही थी, ऐसे कैसे रह पायेगी यहाँ,कमला एक दिन में ही परेशान हो चुकी थी।

इधर कमला के आने से खर्चा बढ़ गया था, 3 हजार रुपये तो किराया लग रहा था, बिजली पानी का अलग, घर के राशन में ही दो ढाई हजार खर्च हो रहे थे, जबकि घर में सामान के नाम पर कुछ बर्तन ओर गद्दे के अलावा कुछ नही था, कमला ये सब देख कर हैरान थी की कैसी जिंदगी है शहरों की, इधर खर्चे बढ़ने से कमला का पति परेशान था, उसने खर्चे पूरा करने के लिये डबल शिफ्ट में काम करना शुरू कर दिया ,इसके कारण उसका स्वास्थ्य खराब रहने लगा, कमला की जिद ने, सबकुछ अस्त व्यस्त कर दिया था।

गरमी ओर उमस ने कमला का हाल बेहाल कर दिया था, गाँव में चैन से रहने वाली कमला को गाँव याद आ रहा था, वो तुलना करने लगी की, कहाँ गाँव की ठंडी हवा, ओर कहाँ ये गरम थपेड़े, कहाँ गाँव का बड़ा मकान ओर कहाँ ये दड़बेनुमा कमरा ,वो सोचने लगी यहाँ से तो अच्छा गाँव ही था,बेकार ही जिद की, ऊपर से कोई बचत नही हो पा रही, ना ही गाँव को पैसे भेज पा रहे हैं,खाली लोगों की सिखाई में आकर, घर वालों से लड़ी ओर उनकी नजर में बुरी भी बन गई।

मात्र 6 महीने में ही कमला ओर उसके पति सहित उसके परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी थी, अब ना ये दिल्ली का खर्चा ठीक से उठा पा रहे थे, ना ही गाँव में लिये कर्ज को चुका पा रहे थे, इधर कमला का पति डबल शिफ्ट में काम करके, इस स्तिथि से निपटने की जद्दोजहद कर रहा था तो, उधर गाँव में कमला के बूढ़े ससुर दूसरों के खेतों में हल जोत कर, इस स्तिथि से निजात पाने की कोशिश कर रहे थे, कमला का छोटा सा देवर भी पढ़ाई छोड़ कर गाँव में मजदूरी करने लगा था।

अगर कमला अपने घर वालों का कहना मान लेती ओर कुछ दिनों बाद शहर जाती तो,ये हालात ना होते, इस तरह कमला की जिद ने सारे घर को अस्त व्यस्त कर दिया था।

स्वरचित लघु कथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version

stubbornness
 Kamala came to her in-laws' house after getting married, husband used to work in the city, so Kamala also thought that now she will also be able to go to the city, nowadays girls are fascinated, they live more than the city, same with Kamala  It was also, after a few months when her husband came home, she asked her husband to take her to the city as well, but her husband, instead of this time, asked to take her to the city next time.

 Kamala convinced herself in some way after beating her heart, meanwhile her husband did not come home for two years, he just used to send money from there every month, Kamala was angry due to her husband not coming home for two years.  Because Kamala had become irritable now, she felt that her husband did not want to take her to the city and that is why she was not coming home for two years, some women of the village instigated Kamala to complete the rest.

 Kamala's irritation was now coming out on her in-laws, she started neglecting her mother-in-law, sister-in-law and brother-in-law, due to which the atmosphere of the house was getting worse.
 Kamala's in-laws were good people, they were silent even after neglecting Kamala, Kamala's mother-in-law had told Kamala's sister-in-law, whatever your sister-in-law says, let her say, don't answer, help her in her work.  And while going to school for my brother, make roti and vegetable.

 Kamala's in-laws were constantly trying that the atmosphere of the house should be fine, she was also known in the whole village for the fact that this house is the most cultured, but because of Kamala, the atmosphere of the house was now deteriorating.

 There were many people in the village who were irritated by Kamala's family, who were willing to spoil the atmosphere of the house by talking directly to Kamala, and Kamala saw them as a good way.
 Champa, who was irritated by Kamala's mother-in-law, was in the forefront, she used to fill Kamala's ears, one day she even told Kamala that, I think your husband is having an affair with some woman in the city, only then  So he doesn't take you with him, just after hearing this, Kamala's mind got worse, as soon as she came home, she raised the whole house on her head, everyone started talking straight, her mother-in-law started speaking with folded hands, son, don't speak like this.  There will be laughter in the whole village of our family, the name we had till today, everything will be spoiled, if you want to go to the city then you go, I will send you with him after talking to my son.

 Kamala was pacified with great difficulty, her mother-in-law, the next day her mother-in-law went to the mobile phone holder, Bishan Master Sahib, and requested him to talk to the son, Bishan Master Sahib got him to talk on the phone.  Well, Kamala's mother-in-law told everything to her son, and asked to come and take Kamala away as soon as possible.

 Next week Kamala's husband came home, he talked to Kamala and tried to convince her a lot that my condition is not such that now I can keep you with a room, if I keep it, I will not be able to send the expenses to the house, the house will be fine.  Took a loan to marry and get married, that too has not been repaid yet, if he took you away, he will not be able to repay, his respect will be spoiled, so understand the matter and leave the insistence of walking together.

 As Kamala had sat down stubbornly, she told her husband clearly, take it if you take it, otherwise take me to your feet, I cannot live in this house now, after hearing this, Kamala's husband got tired.  Tax agreed to take him to the city.

 Kamala was very happy now that the city she was going to, she felt that she would enjoy the very beautiful life of the city, but she did not know that distant drums sound pleasant, but in reality it does not happen.

 The day also came when Kamala left for the city, Kamala was looking very happy sitting on the side of the window in the bus, her heart's wish which was fulfilled, she was looking lost in thoughts all the way.  Perhaps they were busy thinking about urban life, after traveling for a few hours, they reached Haldwani bus stand, and from there they caught a bus going to Delhi, in the early morning they reached Delhi.
 Kamala was surprised to see the big building, the big big road, till today she had never seen the city, from the bus stand they got down in the DTC bus and got down to Shakkarpur, it was fine even till Shakkarpur, the same big building, same  Big big road, but the real journey was to begin now of Kamala, and it started with the journey on foot till Mandawali.

 When Kamala passed through the narrow lanes of Mandawali, she could not understand what kind of place this is, where only 10 feet of roads, 25-50 yards of lofty houses have been built, she started thinking is this Delhi too?  That is, after walking for some time, they finally reached the house where Kamala's husband had taken a room on rent, what was the room, a cell of 6 by 8, there was an iron sheet on the roof.
 It was a hot day and the room was getting very hot, the fan from above was sending the heat of the heated tin sheet down, Kamala was in bad condition due to the heat, she was missing the cool breeze of the mountain, her beautiful  And the dream of the city was shattered after seeing this, in which it was its beginning.

 As the day passed, the heat subsided a little by the evening, but suddenly the power went out, and the humidity increased due to the fan turning off, Kamala was drenched in sweat, she felt as if her life would be lost, she was unable to understand  How all this is happening even in the city, even when the light goes to the villages, she was thinking, how will she be able to live like this here, Kamala was upset in a day.

 Here the expenses had increased due to the arrival of Kamala, 3 thousand rupees were being charged, electricity and water were being spent separately, two and a half thousand were being spent in the ration of the house, while in the name of goods in the house apart from some utensils and mattresses.  There was nothing, Kamala was surprised to see how life is in the cities, Kamala's husband was upset due to the increase in expenses, she started working in double shifts to meet the expenses, due to this her health started deteriorating.  Kamala's insistence had thrown everything into disarray.

 The heat and humidity had made Kamala's condition miserable, Kamala, who lived peacefully in the village, was remembering the village, she started comparing, where is the cold air of the village, and where is this hot slap, where is the big house of the village and  Where did this dark room, she started thinking that it was a good village from here, without any insistence, there is no savings from above, nor are they able to send money to the village, coming to teach the empty people, from the family members  Fought and became evil in his eyes.

 In just 6 months, the financial condition of her family including Kamala and her husband had become very bad, now they were neither able to bear the expenses of Delhi properly, nor were they able to repay the loan taken in the village, here Kamala's husband  Working in double shifts, was struggling to deal with this situation, while in the village, Kamala's old father-in-law was trying to get rid of this situation by plowing others' fields, Kamala's younger brother-in-law also studied.  He left and started working in the village.

 If Kamala had obeyed her family members and went to the city after a few days, this situation would not have happened, thus Kamala's insistence had disturbed the whole house.

 composed short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसार सहायता भी कर

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है। पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली। खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसर