सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भुवन


कहते हैं ना की अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो, व्यक्ति विषम परिस्तिथियों के बावजूद सफलता प्राप्त कर सकता है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया भुवन ने।

भुवन ने विषम परिस्तिथियों से मुकाबला करते हुये ना केवल खुद को स्थापित किया, अपितु उन लोगों के लिये उदहारण बन गया, जो पहाड़ को किसी काम का ना मानकर पलायन कर रहे हैं।

भुवन ने अपना पूरा बचपन गरीबी में जिया, गरीबी भी ऐसी के ,कई बार तो भूखे ही सोना पड़ता था, बौज्यू ( पिता ) की शराब की लत के कारण, उसके परिवार को जिसमें उसकी ईजा ( माँ ) ओर एक छोटा भाई था, को फाँकाकशी का जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था।

भुवन ने बचपन से ही अपनी ईजा को, आर्थिक हालातों से लड़ते देखा था, बौज्यू ( पिता ) को घर से कोई सरोकार नही था, वो हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहते, ओर अगर भुवन की ईजा ( माँ ) कुछ कहती तो, मार पीट पर उतारू हो जाते।

इन हालातों को देखते हुये भुवन वक़्त से पहले समझदार हो गया था, वो जंगल जाकर लकडियाँ लाता, ओर गाँव में जिसे भी लकड़ी की जरूरत होती उन्हें बेच देता, भुवन साथ ही अपनी ईजा ( माँ ) की घास काटने में भी मदद करता, इस तरह से थोड़ा बहुत पैसा या जरूरत का सामान उन्हें मिल जाता।

जैसे जैसे भुवन बड़ा होने लगा, उसे लगाने लगा की इस तरह का काम करने से कब तक उसके घर का गुजारा चल पायेगा, इसके चलते उसके मन में कई बार ये विचार भी आया की, वो बाहर जाकर कोई नौकरी कर ले, पर वो जब अपनी ईजा ( माँ ) के बारे में सोच कर रुक जाता,उसे लगाता की अगर वो बाहर चला गया तो , उसके बौज्यू ( पिता ) ईजा ( माँ ) के साथ जब मार पीट करेंगे तो ईजा ( माँ ) को कौन बचायेगा, बस यही सोच कर भुवन ने पलायन नही किया।

भुवन गाँव में रहकर ही कुछ ऐसा करना चाह रहा था, जिससे उसकी आर्थिक स्तिथि भी सुधर जाये ओर उसे घर से भी दूर ना जाना पड़े,इसी दौरान उसे अपने एक रिश्तेदार का पता लगा, जो की पास के गाँव में बकरी पालन का काम कर के अच्छा खासा कमा रहा था, बस फिर क्या था, भुवन उस रिश्तेदार के वहाँ गया ओर उसके काम करने के तरीके को देखा, ओर समझ कर, खुद के काम की शुरुआत कर डाली।
भुवन ने शुरुआत में तीन चार बकरी से काम की शुरुआत की, खुद ही बकरी चराने जाता ओर धीरे धीरे अपने काम को बढ़ाता हुआ, अच्छी खासी संख्या में बकरियाँ पालनी शुरू कर दी।
भुवन ने सरकार द्वारा दी गई जाने वाली बकरी पालन ट्रेनिग कैंप में भाग लेकर, इस काम की बारीकियाँ सीखी ओर उस पर अमल करता हुआ, अपने काम को बढ़ाता चला गया।

आज भुवन आसपास के इलाके का काफी बड़ा सप्लायर है, अब उसके पास सब सुविधा उपलब्ध है, उसने अपने टूटे फूटे मकान को नया बनवा लिया, साथ ही बकरियों की सप्लाई के लिये एक पिकअप भी खरीद ली ,साथ ही उसने गाँव के कुछ लड़कों को अपने वहाँ रोजगार भी प्रदान किया है।
भुवन की ईजा ( माँ ) भी ये देख कर खुश है की, क्योकिं उसका उसका भुवन आज ना सिर्फ अच्छा कमाने लग गया, बल्कि आज इलाके में उसका नाम भी है, ओर सबसे खास बात ये की, अब भुवन के बौज्यू ( पिता ) ने भी शराब पीनी छोड़ दी।

कुल मिलाकर ये की भुवन की लगन ने उसे व उसके परिवार को ना केवल गरीबी की गर्त से उबारा, साथ ही उसने ये सिद्ध कर दिया की, पलायन करे बिना भी ,गाँव में ही रोजगार किया जा सकता ,ओर सफल हुआ जा सकता है।

स्वरचित लघु कथा 

सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version

Bhuvan
It is said that if there is a desire to do something, then a person can achieve success despite odd circumstances, Bhuvan has done something similar.

 Bhuvan not only established himself while facing the odd circumstances, but became an example for those people who are fleeing the mountain as no use.

 Bhuvan lived his entire childhood in poverty, poverty also like this, sometimes he had to sleep hungry, due to the alcohol addiction of father, his family which had his mother and a younger brother, to  Had to live a life of fanaticism.

 Bhuvan had seen his mother since childhood, fighting with financial conditions, father was not concerned with the house, he would always be intoxicated by alcohol, and if Bhuvan's mother would say something, beat him. 

 In view of these circumstances, Bhuvan had become wise ahead of time, he would go to the forest and bring wood, and sell whatever wood was needed in the village, Bhuvan would also help his mother to cut the grass, in this  In a way, they would have got a little bit of money or the goods they needed.

 As Bhuvan started growing up, he began to think that by doing this kind of work, how long would he be able to support his household, due to this many times the thought also came in his mind that he should go out and do some job, but when he  He would stop thinking about his mother, would make him think that if he goes out, when his father beats up with mother, who will save mother, thinking this Bhuvan did not migrate.

 Bhuvan was trying to do something by staying in the village, so that his financial condition would also improve and he would not have to go far from home, during this time he came to know about a relative, who was working as a goat rearing in a nearby village, he was earning a lot, what was it then, Bhuvan went to that relative's there and saw his way of working, and after understanding, started his own work.
 Bhuvan started the work with three to four goats in the beginning, and gradually increasing his work, started raising a large number of goats.
 Bhuvan took part in the goat rearing training camp given by the government, learned the nuances of this work and went on increasing his work by implementing it.

 Today Bhuvan is a very big supplier of the surrounding area, now he has all the facilities available, he got his broken house made new, as well as bought a pickup to supply goats, as well as he gave some boys of the village  You have also provided employment there.
 Bhuvan's mother is also happy to see that, because his Bhuvan has not only started earning well today, but today his name is also in the area, and the most important thing is, now Bhuvan's father has  Quit drinking alcohol too.

 Overall, Bhuvan's dedication not only brought him and his family out of the pit of poverty, but he also proved that even without migrating, employment can be done in the village itself, and can be successful.

 composed short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...