सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देब्बू

आज सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे, देब्बू परेशान था ये सोच कर की आज ठेकेदार ज्यू ने काम नही लगाया तो, उसकी बात खराब हो जायेगी, आज उसको दुकानदार शिव दत्त जोशी का कर्जा तारना ( चुकाना ) था।

देब्बू गरीब जरूर था पर उसे अपनी इज्जत बहुत प्यारी थी, शिव दत्त दुकानदार के बारे में वो जानता था कि, उसका पैसा टाइम पर नही चुकाने वालों की ,वो पूरे गाँव में छरेठी (बाजा बजा) कर देता है,ओर इसी का डर देब्बू को भी सता रहा था।

वो बार बार भगवान को हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हुये कह रहा था की, हे ईश्वरा आज जण ( मत )  बरसाये दयो ( बारिश ), लाज रख लिये ,नतर ( नही तो ) आज शिव दत्त ज्यू छरेठी ( बाजा बजा )  कर दयाल ( देंगें )।

देब्बू दयो रोकने के सारे उपाय भी कर चुका था, उसने आँगन में उल्टा तवा भी रख दिया था, जिसके बारे में पहाड़ों में माना जाता है की,ऐसा करने से बारिश रुक जाती है।

पर देब्बू के कोई उपाय काम नही आये, ओर दयो ( बारिश )  होना शुरू हो गया ,ये देख देब्बू मायूस हो गया।
आज उसको अपनी छरेठी होती पक्की दिख रही थी,उसका दिल बैठा जा रहा था, उसने खुद को इतना लाचार अब से पहले ,कभी महसूस नही करा ठहरा।

उसे समझ नही आ रहा था की अब क्या करूँ, वो सोच रहा था छरेठी की छरेठी  (बाजे का बाजा बजेगा ) होगी ओर उधार सामान मिलना बंद हो जायेगा सो अलग।

पाख ( छत ) से गिरते ( बणधारी बारिश के पानी की धार ) के नीचे बाल्टी लगाते हुये भी उसको शिव दत्त दुकानदार का ही चेहरा नजर आ रहा था।

उसे लग रहा था जैसे उसके हाथ पैर में जान ही नही रही,उसका मन उचाट हो गया था, बगल में हर दा के घर में बज रहा ,देब्बू का मन पसंद गीत बेडू पाको बारहमासा भी ,आज उसे बिल्कुल अच्छा नही लग रहा था।

वो तो बस दयो ( बारिश ) बंद होने की की प्रार्थना कर रहा था, ताकि कैसे भी वो काम में चला जायें ओर उसकी छरेठी होने से बच जायें।

तभी उसे छाता लिये हुये ठेकदार उसके घर की ओर आता दिखा ,उसका दिल ओर बैठ गया ,ये सोच कर की, शायद ठेकेदार ज्यू काम के लिये मना करने के लिये आ गये,ये सोच कर वो ओर मायूस हो गया।
ठेकेदार आते ही देब्बू को बोला, देब्बुआ आज दयोली सब काम खराब कर दे ( देब्बू आज बारिश ने सारा काम खराब कर दिया ) ये लीजी ( लिये )  सोचो की घर में कमरों में फर्श डाल दयों ( दूँ )  मिस्तिर ( मिस्त्री ) ले खाली बैठो ,तो तू आज वाँई ( वहीं ) काम कर ले।

देब्बू के कानों ने वाँई ( वहीं ) काम कर ले शब्द सुनते ही, उसके संपूर्ण शरीर को ओज से भर दिया, देब्बू को इतनी ऊर्जा भरा अपना शरीर आज से पहले कभी महसूस नही हुआ था,उसे लग रहा था मानो उसके शरीर में ना जाने कितना बल भर गया हो।

वो तुरंत ठेकेदार को बोला ठीक छू ठेकदार ज्यू ( ठीक है ठेकेदार जी ) रोट खा बेर पूज छू आल्ले ( रोटी खा कर पहुँचता हूँ अभी )। 

उसने घर से काम की ओर जाते हुये ,हाथ जोड़ कर ईश्वर को धन्यवाद दिया की आज तुमर कॄपा ली मेरी लाज बच गे ( आज आपकी कृपा से मेरी इज्जत बच गई ) , अब वो सर उठा कर चल सकेगा ओर शिव दत्त दुकानदार का कर्ज टाइम पर चुका सकेगा।

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version

Debbu
 The sky had been cloudy since this morning, Debbu was upset thinking that if the contractor did not work today, his talk would be spoiled, today he has to repay the debt of shopkeeper Shiv Dutt Joshi.

 Debbu was definitely poor but he was very respectful of his reputation, he knew about Shiva Dutt shopkeeper, that he pays his money to all those who do not pay on time in the whole village, and this rate is paid to Debbu.  Was harassing

 He was repeatedly praying with folded hands to God, saying, O God, today God (rain) Barsaye Dayo (rain), Laj Rakhke, Natar (not so)  Will give).

 Debbu had also taken all measures to stop the rain, he also put the tawa in reverse in the courtyard, which is believed to be in the mountains, doing so stops the rain.

 But no remedy for Debbu came to fruition, and it started to rain, Debbu became disheartened.

 Today, he was seen to be getting his sixth, his heart was sitting, he never felt himself so helpless before now.
 He was not able to understand what to do now, he was thinking that Chharathi's Chharathi (Baja's Bajaja will ring) and the borrowed goods will stop getting different.

 He was seeing the face of Shiva Dutt shopkeeper, even while placing a bucket under the falling (torrential rainwater) from the pakha (roof).

 He felt as if he had no life in his hands and feet, Debbu was feeling, his mind was uprooted, next to him playing in Har da's house, Debu's favorite song like Bedu Pako Barhamasa is also not good for him today.  seemed to.

 He was just praying that the dyo (rain) cease, so that he could go into work and avoid getting his sixth.

 Then he was shown with the umbrella coming towards his house, his heart sat down, thinking that maybe the contractor has come to refuse the work, thinking that he was disappointed.
 As soon as the contractor came, he said to Debbu, Debbu today spoils all the work.  So, you can work today (there only).

 Debbu's ears worked (right there) as soon as he heard the word, filled his entire body with energy, Debbu had never felt his body so full of energy before, he felt as if his body did not know  How much force is filled.

 He immediately said to the contractor, okay touching the jeweled (okay contractor ji) rot kha ber pooj chul ale (I reach now after eating bread)

 On his way to work from home, he thanked God with folded hands that today you will get my love saved (today I got saved due to your grace), now he will be able to lift his head and paid Shiv Dutt shopkeeper's loan  But will be able to repay

 Scripted short story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...