दिल बहादुर एक मेट ( नेपाली श्रमिक ) था, जो भवाली में लोगों का सामान इधर से उधर ले जाने का काम करता था।
उसे भवाली आये शायद ज्यादा समय नही हुआ था,क्योकिं वो अभी तक यहाँ की जगहों से कम ही परिचित था।
बिल्लू दा के साथ भवाली लेबर ढूँढने के दौरान, दिल बहादुर हमें मिला, लड़का ठीक लगा तो, बिल्लू दा अपनी ठेकेदारी वाली जगहों पर काम करने के लिये दिल बहादुर को ले आये।
वैसे भी दिल बहादुर जैसे नये लड़के के लिये भवाली में करने को ज्यादा कुछ नही था, क्योकिं नया होने की वजह से ना तो उसे जगहों के बारे में जानकारी थी ओर ना ही वहाँ के लोगों से उसका कोई परिचय था, इसलिए बिल्लू दा के काम करने में उसे फायदा ही था।
क्योकिं स्थान के परिचय बिना मेटों की कोई वकत नही होती, सामान को इधर से उधर पहुँचाने के लिये उन्हें क्षेत्रों का ज्ञान होना बेहद जरूरी होता है।
यहाँ दिल बहादुर को रहने की जगह भी मिल गई ,ओर करने को लगातार काम भी, इससे उसको निरंतर आमदनी का जरिया मिल गया।
वैसे दिल बहादुर भी बड़ा मेहनती लड़का था, मन लगा कर काम करता था, बिल्लू दा भी उससे खुश थे।
बिल्लू दा की लेबरों में अगर बिल्लू दा ,किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते थे तो वो था दिल बहादुर,इसके चलते बिल्लू दा अपनी साईट की चौकीदारी का काम भी दिल बहादुर को सौंपा हुआ था, ओर दिल बहादुर उसे बखूबी निभाता भी था।
दिल बहादुर बड़ा शर्मिला था, बात बहुत कम करता था, उससे बात करने पर वो हजूर, जी हजूर ही बोलता था अधितर,नया होने के कारण उसे हिंदी भी कम ही आती थी।
पर दिल बहादुर था बड़ा रंगीला, इस बात का पता हमें तब लगा, जब एक दिन रात को उस साईट पर जाना हुआ,जहाँ दिल बहादुर दिन में काम भी करता था ओर रात में वहीं रहता भी था।
जब मैं बिल्लू दा के साथ साईट पर पहुँचे तो अंदर से जोर जोर से गाने की आवाज आ रही थी, देखने पर पता लगा की गाना तो दिल बहादुर गा रहा था, अब कौनसा गा रहा था, ये तो नही पता पर एक लाइन जरूर समझ में आई, जिसमें दिल बहादुर कह रहा था, सुन लई छा ऐ हजूर, ये शायद नेपाली भाषा में था।
अचानक हमें देख दिल बहादुर चुप हो गया, हमनें उससे पूरा गीत गाने को कहा ओर उसने पहली बार बिना ना नुकुर किये पूरा गीत फिर सुना दिया।
बिल्लू दा ने उसे खुश होकर 100/- रुपये दिये ओर अच्छी सब्जी लाकर बनाने को कहा, फिर हम वहाँ से निकल लिये।
रास्ते में बिल्लू दा बोले आज दिल बहादुर पिन्नक ( नशे ) में था, तभी हमारे एक बार कहने पर दुबारा गाना गा कर सुना दिया, अगर पिन्नक (नशे ) में ना होता तो मरे ही ना सुनाता।
मुझे भी बिल्लू दा की बात में तंत नजर आया क्योकिं दिल बहादुर जैसा शर्मिला व्यक्ति, यूँ एक बार कहने में कैसे गा गया।
इस मेट कम्युनिटी के बारे में पता किया तो, पता चला की ये खाने पीने के काफी शौकीन होते हैं, दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद रात को अच्छा खाते पीते हैं, ताकि शारारिक चुस्ती फुर्ती बनी रहे,ओर साल के आखिर में ये लोग अपने गाँवो की ओर निकल लेते हैं।
लोग चाहे इनसे ठीक व्यवहार नही करते दिखते, पर दिल बहादुर जैसे लोग ,आज भी पहाड़ की लाईफ लाइन मानी जाती है, पहाड़ी रास्तों पर भारी भरकम सामान लाने ले जाने के ये अभ्यस्त जो होते हैं।
स्वरचित
सर्वाधिकार सुरक्षित
English Version
Dil bahadur
Dil Bahadur was a Mate (Nepali laborer), who used to take away people's goods from here and there.
He probably did not have much time to visit Bhawali, as he was still less familiar with the places here.
While searching for Bhawali Labor with Billu Da, Dil Bahadur found us, if the boy felt good, Billu Da brought Dil Bahadur to work in his contracted places.
Anyway, for a new boy like Dil Bahadur there was not much to do in Bhawali, because being new he neither knew about the places nor had any familiarity with the people there, so Billu da's work He had an advantage in doing it.
Here, Dil Bahadur also found a place to stay, and continued work to do the work, this gave him a means of continuous income.
By the way, Dil Bahadur was also a very hard working boy, worked diligently, Billu Da was also happy with him.
If Billu Da trusted the most in Billu Da's labors, it was Dil Bahadur, due to this, Bilu Da was entrusted with the task of guarding his site, and Dil Bahadur played it well.
Dil Bahadur was very shy, he used to talk a lot, he used to speak Hajur, ji Hazur when he spoke to him mostly, because he was new, he used to speak Hindi less.
But Dil Bahadur was very colorful, we came to know that when one day I went to visit the site where Dil Bahadur worked during the day and lived there at night.
When I reached the site with Billu Da, the sound of singing was coming from inside, on seeing that the song was singing by Dil Bahadur, what was it singing now, I don't know what a line on it is! Came in, in which Dil Bahadur was saying, hear Lai Chha Ai Hazur, it was probably in Nepali language.
Suddenly, Dil Bahadur fell silent after seeing us, we asked him to sing the whole song and he heard the whole song again without doing anything for the first time.
Billu Da gave him 100 rupees after getting happy and asked him to make a good vegetable, then we left.
On the way, Billu Da said that today Dil Bahadur was in Pinnak (intoxicated), when he told us to sing a song again at our behest, he would not have died if he was not in Pinnak (intoxicated).
I also saw a tension in Billu Da's talk because a shy person like Dil Bahadur, how he sang in saying this once.
Knowing more about this met community, it was found out that they are very fond of eating, after working hard all day and eating well at night, so that the physical agility remains, and at the end of the year it People go towards their villages.
People like Dil Bahadur are considered to be the life line of the mountain, who are used to carrying heavy goods on the mountain paths.
Scripted
All rights reserved
अच्छी जानकारी पहाड़ के बारे में
जवाब देंहटाएंआभार आपका 🙏
हटाएंNepali mate has become an integral part of Uttarakhand.
जवाब देंहटाएं