सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Short stories in hindi

पित्तू 

दन दा एक छोटा सा कुकुड ( मुर्गा ) लाये थे , वो इतना छोटा सा था की ,उसका नाम ही पित्तू रख दिया ठहरा। 

दन दा का पित्तू था तो कुकुड ( मुर्गा ) , पर काम कुकुर (कुत्ते ) जैसे भी कर जाता था , कोई गैर दिख गया तो ,इतना हल्ला कर देता था की , बाखई के लोग एक बार ,बाहर आकर जरूर देखते की कौन अनजान आ गया।

जब तक आया व्यक्ति घर के अंदर ना चला जाये , तब तक पित्तू, उसे घूरता हुआ, उसके आसपास ही घूमता रहता।  

कोई जानवर गलती से आ जाये पित्तू के एरिये में तो ,  उसको चोंच मार मार कर , जब तक खदेड़ नही डालता तब तक उसे चैन ना आता। 
बाखई के जानवरों को तंग करना तो ,उसका प्रिय शगल ठहरा , कभी सोये कुत्ते की पूछ में चोंच मार उठा देता , तो कभी भैंसों के ऊपर बैठ जाता। 

अजनबी बिल्लियों का तो पक्का दुश्मन ठहरा , बिल्ली दिखते ही तब तक शोर मचाता , जब तक बाखई वाले बिल्ली खदेड़ ना देते। 
बाखई का कोई बच्चा उसे गलती से छेड़ दे तो , पित्तू उसके खदेडे ( पीछे ) पड़ जाता ,ओर एक आद चोंच मारे बिना उसे छोड़ता नही था , इसलिये बाखई के बच्चे उससे छेड़खानी कम ही करते थे। 

पित्तू था बड़ा ठसक वाला पर , सुबह होते ही बस तीन चार बार कुकडू कू करता उसके बाद बंद बल, जैसे बाखई वालों को कह रहा हो , सुनना हो तो सुन लो , ना सुनो तो जाओ घोत्ती (अँगूठे ) में।  

एक गजब खासियत ओर ठहरी उसकी , वो बैठता हमेशा ऊँची जगह पर ही था , जैसे कोई सेना का जवान मचान पे बैठ कर ड्यूटी करता है। 

शायद अपने को सैनिक ही समझता था पित्तू , उसे देख कर लगता भी ऐसा था , क्योंकि हमेशा रहता अलर्ट ही था। 
अगर किसी के साथ वो मस्ती करता दिखता था तो , वो थे केवल दन दा  , उनके साथ वो वही छोटा सा पित्तू बन कर रहता था! 

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 

 Pittu
 Dan Da had brought a small rooster, it was so small that he named it Pittu.

 When he used to do work like a dog (dog) on ​​Dan da Pittu was (cock), he used to make so much hue and cry that the people of Bakhai once came out to see who came.

 Till the time the person came inside the house, he kept moving around.

 If an animal accidentally comes to Pitta's arrows, by beating him with a beak, he will not feel rested until he is chased.
 Taunting the animals of Bakhai was his favorite pastime, sometimes he used to beat the dog in question, sometimes he sat on the buffalo

 Stranger was a sure enemy of cats, he would make noises as soon as the cat was seen, until the cat with bakhai would run away.
 If any of Bachhai's children accidentally molested him, Pittu would not leave him without hitting a beak, so Bachhai's children rarely used to molest him.

 Pittu was a big hit, but just three to four times in the morning, do Kukadu , then it was closed

 As if you are saying to the Bakhai people, if you want to listen, listen, or listen, go to my (thumb).

 He had an amazing specialty, he was always in a high place, like an army soldier sitting on a loft and doing duty.

 Perhaps Pitu considered himself a soldier, seeing it, he used to think so, because there was always an alert.
 If he was seen having fun with someone, then he was just a da da, he used to live with him as that little pittu!

 Scripted short story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...