सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आँदोलन - movement

पहाड़ में शराब के प्रचलन ने , कई घरों को उजाड़ दिया ठहरा , हमारे गाँव में ऐसा ही एक घर था हीरा काखी ( चाची ) का। 

चचा शराबखोरी के चलते काम धाम करते नही थे , उल्टा शराब पी कर काखी ( चाची ) को मारते पीटते थे , रोज का नियम सा था , घर में भूखे मरने की नौबत तक आ पहुँची थी। 

घर के जेवर भाँडे बर्तन तक बेच दिये ठहरे चचा ने ,  काखी ( चाची ) इसके चलते बहुत दुखी थी , जवान होती लड़की की शादी की कैसे होगी , इसकी चिंता उसे अलग सताती थी  , शराबी बाप की बेटी को कौन ले जायेगा ये दुख अलग ठहरा , पर करती भी तो क्या करती। 

शराब पीने वालों का घर उजड़ रहा था , ओर शराब बेचने वाले फल फूल रहे थे , उनके गाँव का जग्गू शराब लाकर बेचता था , इस कारण हीरा काखी ( चाची ) के अलावा , कई घर बर्बाद हो रहे थे। 

एक दिन काखी ( चाची ) को चचा ने खूब पीट दिया ठहरा , काखी ( चाची ) ने ग़ुस्से में आकर कह दिया , बस बहुत हुआ आज के बाद , यदि हाथ उठाया तो मुझ से बुरा कोई नही होगा , ओर आज के बाद इस गाँव में , या तो मैं रहूँगी या ये शराब ही रहेगी , बहुत हुआ बहुत सह लिया। 

सच में काखी (चाची ) ने कदम भी उठा लिया , वो ग्राम प्रधान के घर के बाहर जाकर बैठ गई , ओर शराब के ख़िलाफ़ आँदोलन छेड़ दिया , प्रधान को पंचायत बुलवा कर , शराबबंदी का ऐलान करने के लिये कहा।

पर प्रधान भी शायद मिला हुआ था इसलिये वो टालमटोल करने लगा , पर हीरा काखी ( चाची ) ने साफ कह दिया , अब जब तक शराबबंदी नही करवाओगे तब तक नही हिलूँगी चाहे मर जाऊँ , मर तो घर में भी रही हूँ।

इधर जग्गू को पता लगा तो वो भी धमकाने पहुँच गया , उसको भी काखी ( चाची ) ने बोल दिया , जो करना है कर ले , मैं नही जाऊँगी यहाँ से , या तो अब शराब बंद होगी या मैं मरूंगी।

दो दिन से प्रधान के घर के बाहर भूखी प्यासी बैठी थी काखी (चाची ) , गाँव की कुछ पीड़ित औरते भी अब , आकर काखी ( चाची ) के पक्ष में बैठ गई , परेशान सभी थी , कोई थोडा कम तो कोई थोडा ज्यादा। 

चार दिन बीत गये थे , काखी भूखी प्यासी बैठी रही , गाँव की कुछ औरते भी भूख हड़ताल में बैठ गई थी अब तो , माहौल गरमा गया था , काखी ( चाची ) के पक्ष में अन्य गाँव की औरते भी आने लगी , काखी सहित कई औरतों ने भूख हडताल कर दी थी। 

किसी ने ये बात अखबार में छपवा दी थी , अब तो सबको पता लग गया ठहरा , पटवारी ओर तहसीलदार भी आ गये , उन्होंने ग्राम प्रधान को इस आँदोलन को , खत्म करने के लिये तत्काल कदम उठाने के लिये बोला। 

अब प्रधान घबरा गया था , आँदोलन रोज बड़ा होता जा रहा था , अकेले से शुरू हुआ आँदोलन अब हुजूम में तब्दील हो गया ठहरा। 

अंत में झक मार कर प्रधान ने पंचायत बुला कर गाँव में शराब पीने पर पाबंदी लगा दी , जग्गू को भी शराब ना बेचने के लिये पाबंद कर दिया गया। 

ये देख कर आसपास के गाँवों के प्रधानों ने भी , अपने अपने गाँवों में शराब पीने पर प्रतिबन्ध लगवा दिया। 

इस तरह हीरा काखी ( चाची ) द्वारा शुरू किया गया शराबबंदी आँदोलन सफल रहा ओर गाँव की पीड़ित महिलाओं को इस दुख से निजात मिल पाई ! 

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 
# Movement
 The prevalence of liquor in the mountain made many houses desolate, one such house in our village was Hira Kakhi (aunt).

 Chacha did not do work due to alcoholism, on the contrary he used to beat and beat Kakhi (aunt) by drinking liquor, it was like a daily rule, he had reached home to die of starvation.

 Chacha sold the jewelery to the pot of the house, Kakhi (aunt) was very sad because of this, worrying about how the young girl would get married, she used to worry about it, who will take the daughter of the drunken father, this sorrow is different.  But even if she used to do

 The house of the drinkers was desolate, and the wine sellers were thriving, the Jaggu of their village used to bring liquor and sold it, due to this, besides Hira Kakhi (aunt), many houses were being destroyed.

 One day Kakhi (aunt) was beaten up very much by Chacha, Kakhi (aunt) came in a fit of anger and said, after a long time, if I raise my hand, then there will be nothing worse than me, and after today in this village  , Either I will stay or it will remain wine, I have suffered a lot.

 In fact, Kakhi (aunt) also took the step, she went outside the village pradhan's house and sat down against the liquor, called the pradhan to the panchayat, and announced to ban liquor.

 But the pradhan too was probably mixed, so he began to defer, but Hira Kakhi (aunt) said clearly, now I will not move till I get prohibited, even if I die, I have lived in the house.

 When Jaggu found out here, he too reached the bully, Kakhi (aunt) also told him to do whatever he wants to do, I will not go from here, either the alcohol will stop now or I will die.

 Kakhi (aunt) was sitting hungry thirsty outside Pradhan's house for two days, some of the victims of the village also came and sat in favor of Kakhi (aunt), everyone was upset, some less and some more.

 Four days had passed, Kakhi was sitting hungry thirsty, some women from the village had also sat in hunger strike. Now, the atmosphere was hot, women from other villages started coming in favor of Kakhi (aunt), many women including Kakhi  Had hunger strike.

 Somebody had printed this matter in the newspaper, now everyone came to know, Patwari and Tehsildar also came, they called the village head to take immediate steps to end this movement.

 Now the chief was nervous, the movement was getting bigger every day, the movement started from alone now turned into a flock.

 In the end, Pradhan bans the panchayat and banned the drinking of liquor in the village, Jaggu was also banned from selling liquor.

 Seeing this, the heads of the surrounding villages also banned the drinking of alcohol in their respective villages.

 In this way, the prohibition movement started by Heera Kakhi (aunt) was successful and the suffering women of the village got relief from this misery!

 Scripted short story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसार सहायता भी कर

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है। पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली। खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसर