रमिया छोटेपन से ही बहुत डरता था , साँश ( शाम ) हुई नही के , वो घर के अंदर घुस जाता था , घरवाले उसकी इस हरकत से परेशान थे।
रमिया के बोज्यू तो , उसकी ईजा से इस बात पर लड़ जाते थे , की तूने छोव हौवौ ( भूत प्रेत ) की बात सुना सुना कर इसे डरपोक बना दिया बल।
इस पर रमिया की ईजा बोलती , गाँव के सारे बच्चों ने भी तो सुन रखी है ये बातें , पर वो तो नही डरते बल , जरूर तुम भी ऐसे ही होंगें बल बचपन में।
ये डायलॉग सुनकर रमिया के ईजा बोज्यू ओर लड़ बैठते , पर रमिया को इस लड़ाई से कोई फर्क नही पड़ता था , वो तो घुघूत जैसा चुपचाप एक कोने में बैठा रहता था , हाँ आस पड़ौस के लोग जरूर उनकी लड़ाई से, अपना मनोरंजन कर लेते थे।
दिन भर उछल कूद मचाने वाला रमिया , शाम होते ही इतना सीधा बन जाता था की , सीधा घर का रास्ता पकड़ लेता था , उसकी साँस में साँस तब आती थी , जब वो देहरी के अंदर घुस जाता था।
उसके बोज्यू ( पिता ) बडे परेशान रहते ये सब देख कर , पर क्या करें ये समझ नही आता था उन्हें , वो इस बात से भी परेशान रहते थे की , बड़ा होकर भी ऐसे ही डरता रहा तो , क्या होगा बल इसका।
कई बार तो रीस ( ग़ुस्से ) में आकर रमिया को थेच ( मार ) भी देते थे , पर रमिया का डरना कम नही हुआ थेचने ( पिटने ) पर भी।
शाम होते ही उसकी तरह ही डर कर , घर के अंदर छुप जाने वाला डबुवा कुकुर ( कुत्ता ) उसका सबसे प्यारा साथी था , दोनों को डर जो लगने वाला ठहरा।
घर के एक कोने में दोनों एक साथ पड़े रहते थे , रमिया के बोज्यू ( पिता ) ये देख कर ओर चिढ़ जाते थे।
रमिया को बोलते , तू लै यो ड्बुवा जैस कुकुर छ रे पक्क ( तू भी इस डबुवा जैसा कुत्ता है पक्का ) , तभ सही दगड है रो तुमर ( तभी सही साथ हो रहा है तुम दोनों का )।
ओर फिर रमिया की ईजा को आवाज लगाते , याँ ( यहाँ ) आ बेर ( आकर ) देख तो , द्विवी (दो कुकुर ( कुत्ते ) कस्ये (कैसे ) भै (बैठे ) रई भीतर ( अंदर ) , इनर (इनके ) थै (लिये ) रोट साग लिया (ला ) तो जरा।
रमिया के अंदर इतना डर बैठा हुआ था के , वो बोज्यू ( पिता ) की कटाक्ष भरी बात को सुन कर भी , ये सोच कर अनसुना कर देता की बोलने दो जो बोलते हैं , कहीं कुछ बोल दिया तो , कान पकड़ कर बाहर ना निकाल दें , ऐसे ही डबुवा कुकुर भी सोचता था शायद , वो भी चुपचाप पड़ा रहता था ।
इनको चुपचाप पड़ा देख कर , रमिया के बोज्यू ओर भूति ( गुस्सा ) जाते , ओर उनकी कड़मड शुरू हो जाती की ,मैं प्रेम सिंह पधान कभी नही डरा बल , रात बेरात कहीं भी चला जाता , पूरे गाँव में इस बात को लेकर धाक ठहरी , ओर औलाद देखो कितनी डरती है।
जब तक वो सो नही जाते थे , तब तक यही डायलॉग बड़बड़ाते रहते , जब वो सो जाते तो , उनके सोते ही रमिया ओर डबुवा भी , चैन से सो जाते।
ये सोचते हुये की सुबह होगी तो , घर से बाहर निकल कर खूब खेलेंगे !
स्वरचित लघु कथा
सर्वाधिकार सुरक्षित English version
Sneaky ramia
Ramia was very afraid of smallness, it did not happen (evening), he used to enter the house, the family members were upset with this action.
Bojue of Ramia used to fight against his belief that you heard the voice of Chhov Hauwau (ghost ghost) and made it a cowardly force.
Ramiya's Eaja speaks on this, all the children of the village have also heard these things, but they are not afraid, but surely you too will be like that in childhood.
Hearing this dialogue, Ramiya's friends would sit on the booze side, but Ramia did not mind this fight, he was sitting quietly in a corner like a knob, yes the people of the neighborhood definitely entertained him by their fight. .
Ramiya, who jumped all day, became so straightforward by evening that he used to take the path of the house directly, his breath would come when he entered the dehri.
His Bojew (father) was very upset by seeing all this, but he did not understand what to do, he was also worried that, even after growing up, he was afraid like this, what would be the force of it.
Many times he used to give thech (kill) to Ramia after coming to Reece (angry), but the fear of Ramia was not reduced to thatchne (beating).
Fearing just like him in the evening, the dabuwa kukur (dog) that hid inside the house was his dearest companion, both of whom feared being afraid.
The two used to stay together in one corner of the house, Ramia's Bojew (father) used to get irritated on seeing this.
Speaking of Ramia, Tu lai dbuwa like kukur ch re re pakka (You are also a dog like this Dabuwa sure), I am rightly traumatized, you are (only then it is happening with both of you).
And then make a sound of Ramiah's Eaja, ya (here) come and see (come), then Dwiwi (two Kukur (dogs) Kasye (how) Bhai (sitting) Rai inside (inside), Inner (his) Tha (for) Take rot greens (la)
Ramia was so scared inside, that even after listening to the sarcasm of Boju (father), it would be unheard of to think that someone who speaks, if he has spoken something, do not hold out his ear , Likewise Dabuwa Kukur used to think that perhaps, he too was lying quietly.
Seeing them lying quietly, Ramia's booze and bhuti (anger) would go on, and their bitter start would start, I love Prem Singh Padhan never scared, he would go anywhere at night, the whole village was shocked about this, See how much she is afraid.
Until he did not sleep, the same dialog kept on mumbling, when he slept, Ramiya and Dabuwa would sleep peacefully as soon as they slept.
Thinking that it will be morning, get out of the house and play a lot!
Scripted short story
All rights reserved
Kai bhavaavesho ka chitran karta hua uttam varnan👍👌👌
जवाब देंहटाएंसही पकड़ा आपने 😊
हटाएंसही है पुराने समय में हम भी बाहर भीतर जाते थे तो अपनी आँखें बन्द कर लेते थे।बहुत सुंन्दर
हटाएंबहुत ही सुन्दर 👌👌 कथा हैं।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएं