सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नैन सिंह माटसाहब

माटसाहब ठहरे अपने जमाने के खुर्राट मास्टर , गणित के अध्यापक थे इसलिये थोडा ओर खुर्राट लगते थे छात्रों को। 

भेकुव के सिकाड ( डंडी ) के साथ जब कक्षा में आते तो , पढ़ाई से मन चुराने वाले छात्र  , मन ही मन ये प्रार्थना करने लग जाते की हे ईष्ट देबता आज बचा लिया , बस भोव बठी पक्क पढूँन ( हे ईश्वर आज बचा लेना , कल से पक्का पढ़ लेंगें), इतना खौफ था नैन सिंह माटसाहब का। 

ओर हो भी क्यों ना , वो सिर्फ कक्षा में ही नही मारते थे , अपितु शाम को उद्दंडी छात्र घर जाकर, उसके पिता के सामने ओर सिकडा ( सटका ) देते थे , उनके इस खौफ के कारण कई छात्रो का भला भी हो गया ठहरा। 

उनके पढ़ाए छात्र आज अच्छी अच्छी जगह नौकरियों में हैं  , नैन सिंह माटसाहब केवल स्कूल से ड्यूटी शुरू नही करते थे , अपितु स्कूल जाते समय आसपास के छात्रों को सँग ले जाते थे। 

पढ़ाने के साथ साथ स्कूल के प्रति गजब का समर्पण ठहरा उनका , ओर नौकरी पूरी करने के बाद भी शिक्षा से सरोकार नही टूटा उनका। 

आज भी उसी स्कूल में बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास लेने बिना नागा किये जाते हैं , साथ ही ऐसे बच्चों की मदद करते हैं जो फीस नही भर पाता या स्कूल की गणवेश या पुस्तकें नही खरीद पाता। 

जब भी बडे बेटे के पास दिल्ली जाते तो , वहाँ से ढेरों स्कूल बैग , कापियाँ , पैन्सिले ले आते हैं , ताकि जरूरतमंदों की मदद कर पायें। 

रिटायरमेंट के बाद उनकी वही स्कूली दिनचर्या चालू थी , जो पहले नौकरी के दौरान हुआ करती थी। 

बस फर्क सिर्फ इतना सा आया  था के , पहले सीधे स्कूल जाते थे , अब थोडा गाँव के बाजारों में उठते बैठते , लोगों की आसल कुशल पूछते पूछाते स्कूल जाते। 
रिटायरमेंट के 20 साल हो जाने के बाद , अब थोडा बुड्ढे से लगने लग गये थे , तेज गति से चलने की बजाय अब सुस्ताते हुये सफर करते थे , पर पढ़ाने में आज भी वही खुर्राट माटसाहब हैं। 

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 

Matsahab ( Teacher ) stayed in his own time, the master of mathematics was a teacher of mathematics, so the students seemed to be a bit more interested.

When he came to class with the pedestal of bekuv, the students who were stealing from studies, started praying in their hearts that God is saved today.  ).

There was so much fear of Nain Singh Matsahab, even if he did not just kill in the classroom, but in the evening he used to stare in front of the father of the ardent student, due to his fear, many were benefited.

His taught students are in very good place jobs. Today, Nain Singh Matsahab did not only start duty from school, but used to take the students around to school.

Apart from teaching, it was his dedication to the school, and even after completing his job, his concern with education was not broken.

Even today, in the same school, children are nagged without taking extra classes, as well as helping such children who do not pay fees or buy school uniforms.

Whenever the eldest son goes to Delhi, he brings many school bags, copies, and pencils from there to help the needy.

After retirement, he had the same schooling routine as he used to during his earlier job.

The only difference came was that earlier, he used to go to school directly, now he used to get up in the village markets a little, ask the skilled people around him to go to school in the last.

After 20 years of retirement, there was a difference in these things, now they started to get older, they used to travel at a brisk pace instead of walking at a fast pace, but today they are the same Khurrat matsahab in teaching.

Scripted short story
All rights reserved

टिप्पणियाँ

  1. बहुत बढ़िया सर आपके इतने अच्छे लेख को पढ़ने के बाद दिल खुशी से उभर उठता है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रहते थ

बसंती दी

बसन्ती दी जब 15 साल की थी ,तब उनका ब्या कर दिया गया ,ससुराल गई ओर 8 साल बाद एक दिन उनके ससुर उन्हें उनके मायके में छोड़ गये ,ओर फिर कोई उन्हें लेने नही आया ,बसन्ती दी के बौज्यू कई बार उनके ससुराल गये ,पर हर बार उनके ससुराल वालों ने उन्हें वापस लेने से ये कहकर  इंकार कर दिया की ,बसन्ती बाँझ है ओर  ये हमें वारिस नही दे सकती तब से बसन्ती दी अपने पीहर ही रही।  बाँझ होने का दँश झेलते हुये बसन्ती दी की उम्र अब 55 के लगभग हो चुकी थी ,उनके बौज्यू ने समझदारी दिखाते हुये 10 नाली जमीन ओर एक कुड़ी उनके नाम कर दी थी ,ताकि बाद में उनको किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो ,ओर वो अपने बल पर अपनी जिंदगी जी सके। बसन्ती दी ने उस जमीन के कुछ हिस्से में फलों के पेड़ लगा दिये ओर बाकि की जमीन में सब्जियाँ इत्यादि लगाना शुरू किया ,अकेली प्राणी ठहरी तो गुजारा आराम से चलने लगा ,भाई बहिनों की शादियाँ हो गई ,भाई लोग बाहर नौकरी करने लगे ,वक़्त बीतता चला गया। बसन्ती दी शुरू से ही मिलनसार रही थी ,इसके चलते गाँव के लोग उनका सम्मान करते थे ,ओर खुद बसन्ती दी भी ,लोगों की अपनी हैसियत अनुसार सहायता भी कर

देवता का न्याय

थोकदार परिवारों के ना घर में ही नही ,अपितु पूरे गाँव में दहशत छाई हुई थी ,कुछ दिनों से थोकदार खानदान के सारे घरों में ,घर के सदस्यों को पागलपन के जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे ,यहाँ तक की गाय भैंसों ने भी दूध देना बंद कर दिया था ,किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर ये हो क्या रहा है। पहाड़ में अगर ऐसा होना लगे तो ,लोग देवी देवताओं का प्रकोप मानने लगते हैं ,ओर उनका अंतिम सहारा होता है लोक देवताओं का आवाहन ,इसलिये थोकदार परिवारों ने भी जागर की शरण ली। खूब जागा लगाई काफी जतन किये ,पर कौन था किसके कारण ये सब हो रहा था ,पता नही लग पा रहा था ,जिसके भी आँग ( शरीर ) में अवतरित हो रहा था ,वो सिर्फ गुस्से में उबलता दिखाई दे रहा था ,पर बोल कुछ नही रहा था ,लाख जतन कर लिये थे ,पर समस्या ज्यों की त्यों थी ,गाँव वाले समझ नही पा रहे थे की आखिर थोकदार परिवार को इस तरह परेशान कौन कर रहा है ,ओर तो ओर जगरिये उससे कुछ बुलवा नही पा रहे हैं ,अंत में गाँव में आया हुआ एक मेहमान बोला मेरे गाँव में एक नौताड़ ( नया ) अवतरित हुआ है ,उसे बुला कर देखो क्या पता वो कुछ कर सके ,थोकदार परिवार ने दूसर