सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दगडी


खीमुली , रमुली , कमई का ससुराल एक ही गाँव में था , ओर तीनों ही गजब की संगी ( सखियाँ ) ठहरी। 

हर काम साथ ही होने वाला ठहरा इनका , घास काटने से लेकर , फसल आदि का काम दिगाड (साथ ) ही किया करते थे। 

घास काटने जाते तो , जंगल इनके गाये गीतों से गूँज उठता , गाते गाते ही इतनी घास काट जाते की , गाँव का कोई ओर व्यक्ति ना ला पाये। 
ऐसे ही खेत में काम करते वक़्त हाल ठहरा इनका , बोलते बुलाते कब खेत गोड जाते , इन्हें भी पता नही लगता। 
पूरे गाँव में इनकी जोड़ी काम करने के मामले में अव्वल ठहरी , गोरु , भैंस भी काफी पाल रखे थे इन्होंने , ओर बकरियाँ इतनी पाली ठहरी के गिनती में ना आये। 
तीनों एक साथ ग्वाले जाती , बकरियाँ भी क्या ठहरी गद्ददू ही मान लो , गोल मटोल एकदम तगड़ी बल , इसलिये आसपास गाँवों के लोग इनसे ही बकरियाँ खरीदने आते। 
लकड़ियों का ढेर देखो , अनाज देखो , फल फूल देखो , धिनाली पानी देखो  सबसे ज्यादा इनके वहाँ ही होता , इनका बनाया घी का स्वाद भी बड़ा गजब था , आसपास इलाके में इनके जैसा घी कोई नही बनाता था , इनके घी की इतनी डिमांड ठहरी की , कनटर के कनटर घी बिक जाता था। 
किसी को परदेश में बसे अपने लोगों को भट्ट या गहत भेजने की जरूरत होती तो , इनके पास ही आते थे खरीदने , बाकियों के तो खुद के खाने लायक भी मिल जाये तो वहीं बहुत ठहरा , ओर होता भी क्यों ना आख़िर तीनों मेहनत जो करती थी। 

इनकी मेहनत का ही परिणाम था की इन्होंनें अपनी आर्थिक स्तिथि ठीक बना ली थी। 

सामूहिक रूप से काम करने की वजह से एक तो इनका काम अच्छा होता ओर दूसरी बात जल्दी भी हो जाता था , तीनों की सफलता का राज भी यही था।  

गाँव के लोग जहाँ आर्थिक तंगी के चलते गाँव से जा रहे थे , वहीं तीनों अपनी मेहनत के बल पर , खुद को आर्थिक रूप से सबल बना लिया था! 

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English version

Kheemuli, Ramuli, Kamai's in-laws' house were in the same village, and all the three companions stayed together.


 They used to do all the work together, from cutting grass, to harvesting etc.


 When the grass was cut, the forest would reverberate with their songs, so much grass was cut as soon as they were sung, that no other person of the village could bring it.


 While working in the same field, the condition was fixed, when they would call the farm to speak, they do not even know.


 In the whole village, their pair topped in the matter of working, Goru, buffalo were also very much reared by them, and goats did not count in such a shift.


 The trio would go to cowherd together, what if the goats were even accepted as a gadddu, chubby very strong force, so people from the villages around came to buy goats from them.


 Look at the pile of wood, see the grains, see the flowers, see the rich water, they would have been the most, their taste of ghee was also great, no one made ghee like them in the vicinity, their ghee was so in demand.  , Kantar of Kantar was sold


 If someone needed to send his people settled in foreign countries to Bhat or Gahat, they used to come to them to buy, if the rest got their own food, then there was a lot of stagnation, and why would the last three who worked hard  .


 The result of his hard work was that he had made his financial position right.


 Because of working collectively, their work would have been good and the other thing would have been quicker, this was the secret of success of all three.


 Where the people of the village were going from the village due to financial constraints, all three had made themselves financially strong on the strength of their hard work!


 Scripted short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...