सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लच्छ दा की गाड़ी


लच्छ दा ने बरसों तक दिल्ली में गाड़ी चलाई ठहरी , जब तक युवा थे , दिल्ली बढ़िया लगी ठहरी उनको। 

पर उम्र बढ़ने के साथ ही पहाड़ उन्हें अपनी तरफ खीचने लगा था , फिर एक दिन तय कर लिया की अब पहाड़ जाना है , तो सारा जरूरी सामान समेट कर पहाड़ आ गये।

कुछ दिन तो गाँव में खाली रहे , फिर कोई काम करने की सोची , पर उन्हें तो सिर्फ गाड़ी चलानी ही आती थी , तो इसी को रोजगार बनाने का निश्चय किया , गाँव से रोज जाने वाले यात्रियों की संख्या पता की। 

जब लगा के इसमें दर गुजर चल जायेगी तो , तय कर लिया की एक सवारी गाड़ी निकलवा लेता हूँ , ओर गाँव से हल्द्वानी तक चला लूँगा। 

गाडी के लिये बैंक से लोन लिया ओर एक गाड़ी निकलवा ली , ओर इस तरह शुरू हुआ नया काम पहाड़ में आकर। 
हँसमुख व मजाकिया स्वभाव के लच्छ दा , लोगों को बहुत भाते थे , इसलिये हमेशा उनकी गाड़ी भरी रहती थी। 

गाड़ी चलाते हुये सवारियों से हँसी मजाक करते रहते , इसके चलते लोगों को पता ही नही चलता की कब सफर पूरा हो गया। 

लच्छ दा की एक खास बात ओर थी , जो उन्हें अन्य गाड़ी वालों से अलग करती थी , वो थी सफर करते वक़्त अगर किसी को उल्टी  आने को होता तो वो तुरंत गाड़ी रोक कर उसे थोडी देर ठंडी हवा खाने का मौका देते। 
अब पहाडों में तो ऐसी सुविधा प्रदान कर देने वाला तो , उल्टी करने वालों के लिये भगवान तुल्य  सा हो जाता था , इसलिये उनकी गाड़ी में लोग सफर करना पसंद करते थे। 

लच्छ दा सिर्फ हँसमुख स्वभाव के ही नही थे , अपितु बडे दयावान भी थे , रास्ते में मिलने वाले बुजुर्ग व महिलाओं को वो बिना पैसे बिठा कर ले जाते थे। 
शाम को जंगलों के बीच से गुजरने वाली सड़कों पर कोई दिख जाता था तो , तुरंत गाड़ी रोकर उससे बोलते हिटना छा हो महाराज (  चल रहे हो क्या महाराज ) या बाघ दगड पार्टी छ ( या बाघ के साथ पार्टी है )।
ये सुनकर गाड़ी की सारी सवारियाँ हँसने लगती ओर सड़क पर जा रहा व्यक्ति गाड़ी में लटक जाता। 
लच्छ दा की गाडी उनके व्यवहार के कारण इलाके भर में प्रसिद्ध हो गई थी , ओर वो दिल्ली की अपेक्षा ज्यादा खुश थे पहाड़ में। 

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version 

 Lachcha Da kept driving in Delhi for years, till the time he was young, Delhi seemed to like him.


 But as the age increased, the mountain started pulling them towards it, then decided one day that now the mountain is to go, then all the necessary things were covered and the mountains came.


 For a few days, the village remained empty, then thought of doing some work, but they only knew how to drive a car, so decided to make it employment, and found out the number of daily commuters from the village.


 When I thought that the rate would pass, I decided to get a ride car, and would drive from village to Haldwani.


 Took a loan from the bank for the car and got a car out, and thus new work started after coming to the mountain.


 Lachcha Da of cheerful and witty nature was very pleasing to the people, so his car was always full.


 While driving, they used to keep joking with the passengers, because of this people do not know when the journey is complete.


 Another special thing about Lachcha Da, which separated him from the other passengers, was that if someone were to vomit while traveling, he would stop the car immediately and give him a chance to eat cold air for a while.


 Now, in the mountains, who used to provide such facilities, God used to be equal to those who vomit, so people in their car preferred to travel.


 Lachcha Da was not only of a cheerful nature, but was also very kind, he used to take the elderly and women on the way without making any money.


 In the evening, if someone was seen on the roads passing through the jungles, immediately the car stopped and spoke to him, Hitna Chha Ho Maharaj (Chalte Ho Kya Maharaj) or Bagh Dagad Party Ch (or Party with Tiger)


 Hearing this, all the passengers of the car started laughing and the person going on the road would hang in the car.

 Lachcha Da's car became famous throughout the area due to his behavior, and he was happier in the mountain than in Delhi.


 Scripted short story

 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...