शहरफाटक से जब भी थोडा सा आगे निकलता तो , एक कुड़ी ( मकान ) मुझे बड़ा आकर्षित करती थी, सुनसान जगह , आसपास कोई मकान नही , रोड किनारे बनी इस कुड़ी ( मकान ) में पता नही क्या खास बात थी के , मैं बाईक को रोक कर ,आते जाते हमेशा एकटक ,निहारता जरूर था कुछ देर के लिये।
देख कर बड़ा अच्छा लगता था , पर कभी कोई बड़ा व्यक्ति दिखाई नही देता था वहाँ , कुछ बच्चे अवश्य खेलते हुये दिखाई दे जाते थे , वो भी कभी कभार।
बड़ा मन होता था की , कभी कोई बड़ा दिखे तो बात कर लूँ , इसी बहाने कुड़ी ( घर ) को नजदीक से देखने का मौका भी मिल जाये।
एक दिन ऐसा मौका मिल ही गया , आँगन में एक व्यक्ति बैठा नजर आ गया , मैंनें बाईक रोकी ओर रामा श्यामा करी तो , बैठे हुये व्यक्ति ने जवाब देते हुये कहा , आ जाओ हो पाणी पी बेर जाला ( आ जाईये पानी पी कर जाना ) , मैं तो चाहता ही ये था , तुरंत से बाईक खड़ी कर ,चल दिया उस कुड़ी ( घर ) की तरफ।
पूछने पर पता चला की उनका नाम जगत सिंह पडियार है , उनका गाँव वैसे तो नीचे है , पर रोड पर मकान लगा दिया सात आठ साल से।
बोले मन लगा रहता है बल यहाँ , इधर से चारों तरफ दिखने वाला भी ठहरा , बढ़िया भ्यूं ( व्यू ) ठहरा , किसी जमाने में बूबू ने ,दस नाली जमीन ली थी घास के लिये , तब कुछ नही था यहाँ, बस जंगल सा था यहाँ, घास खूब होती थी बस, अब तो रोड आने से सेंटर हो गया है, खेती पाती आज भी नीचे गाँव में ही है ,यहाँ तो बस गाय , भैंस ओर बकरियाँ हैं , ऊपर जंगल की ओर चरने भेज देते हैं।
बातचीत के दौरान ही पानी ओर चाय भी आ गई , चाय सुडकाते हुये , मैंनें पूछा जग दा , ये कुड़ी ( मकान ) जोर की बनवाई आपने , मुझे बडी अच्छी लगती है , मैं तो जब भी आता जाता हूँ यहाँ से, रुक कर जरूर देखता हूँ एकबार, जग दा बोले मैंनें खुद ही बना ली टैम ( टाइम ) बहुत लग गया पर अब बन गई।
गजब की बनावट थी जग दा के कुड़ी ( मकान ) की, पहाड़ी इलाके व हरियाली के बीच, मोती की तरह दमकती हुई दिखती थी, किसी प्रोफेशनल कारीगर की तरह, करीने से कटे पत्थर, सटीक चिनाई , जग दा ने खुद ही बना ली थी विश्वास नही हो रहा था।
दो मंजिला मकान , हवा आने जाने के लिये खिड़कियाँ , ढलवां छत, सच में गजब लग रही थी , प्योर पहाड़ी कुड़ी ( मकान ) थी ,जग दा की बनाई हुई पहाड़ी कुड़ी!
स्वरचित यात्रा वृतांत
सर्वाधिकार सुरक्षित
English Version
Jag da ki kudi
Whenever I walked a little further from the Shaharphatak, a kudi (house) attracted me a lot.
Deserted place, no house nearby, but in this road-side kudi (house), I do not know what was special about it, I was sure to stop by the bike and stare for a while.
It was very nice to see, but no big person was seen there, some children were definitely seen playing, that too sometimes force.
I used to have a big mind, that if someone ever looks big, it should happen, on the same pretext, you should get a chance to see the house closely.
One day I got such an opportunity, a person appeared in the courtyard, I stopped the bike and Rama Shyama curry, the person sitting there replied, "Come on, you can drink water." This was it, parked the bike with fire.
On asking, it was found out that his name is Jagat Singh Padiyar, the village is way below, but has put up a house on the road, for seven to eight years now.
The mind keeps on saying that the force is here, it can be seen here as well, once upon a time, Bubu had taken ten drain land for grass, then there was a forest, now the center has come from the arrival of the road, the agricultural land is down there Here, there are only cows, buffaloes and goats, they send them to graze in the forest above.
During the conversation, water and tea also came, while stirring the tea, I asked Jag Da, you made this kudi jor ki, I like it a lot, Jag Da said, I made it myself but it was very much but now it has become.
The design was amazing, like a professional artisan, neatly cut stones, precise masonry force, Jag Da himself had created it, could not believe it.
The two-storey house, the windows for the wind, the molded roof, looked really amazing, the pure hill clod was the hill clove made by Jag Da
Recorded travelogue
All rights reserved
जगत सिंह पडियार नाम के व्यक्ति
जवाब देंहटाएंलगता है कथा सच्ची है
जवाब देंहटाएंजी , गाँव जाते वक़्त का संस्मरण है ।
हटाएंकमाल का लिखते हैं भाई साहब आप की कहानी से पहाड़ की याद ताजी हो जाती हैं।।
जवाब देंहटाएंआपका आभार मित्र 🙏
हटाएं👌👌👍👍
जवाब देंहटाएंआप की कहानियां लाजवाब है, दिल को छू जाती है, शुभकामनाए
जवाब देंहटाएं