सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जानकी दीदी

जानकी दीदी को हम बचपन से देखते आ रहे थे, जब बहुत छोटी सी थी,तब उन पर से ईजा ( माँ ) का साया उठ गया था, नरी बू ने दूसरी ब्याह नहीं किया, वो ही उसके ईजा बौज्यू ( माँ बाप ) बन गए थे।

बिन माँ की बच्ची को नरी बू ने पालपोस कर बड़ा कर दिया, अब जानकी दीदी स्कूल जाने लगी थी, तब उस इलाके में बहुत कम लड़कियाँ स्कूल जाया करती थी, खासतौर पर ठाकुर परिवार की लड़कियाँ ,जानकी दीदी तब  इकलौती लड़की थी जो ठाकुर थी, अन्य एक दो लड़कियाँ ब्रहांम्ण थी।

जानकी दीदी पढ़ने में होशियार थी उसने गाँव के इन्टर काँलेज में बारहवीं पास की, तब उसके बौज्यू ने उनको अल्मोड़ा भेज दिया पढ़ने के लिए।

जानकी दीदी ने वहाँ मन लगाकर पढ़ाई करी ओर प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर ली।

इसी दौरान उनके बौज्यू ने उसकी शादी तय कर दी ओर जानकी दीदी की शादी हो गई थी।

कुछ सालों बाद पता चला की जानकी दीदी का टीचर पद पर सलेक्शन हो गया था ओर उनकी पहली पोस्टिंग उसी स्कूल में हुई, जहाँ वो पढ़ती थी।

जानकी दीदी ने आते ही, घर घर जाकर लोगों को समझाया की बालिकाओं को स्कूल भेंजें, उन्होंने अपना उदाहरण लोगों के सामने रखा।
लोगों को भी उनकी बात समझ में आई ओर स्कूल में बालिकाओं कि संख्या बढ़ने लगी, जानकी के प्रयासों से उस इलाके में धीरे धीरे पढ़ने वाली बालिकाओं की संख्या इतनी बढ़ गई के, सरकार ने उस गाँव में बालिका इंटर काँलेज खोल दिया।

ये सब जानकी के प्रयासों से संभव हुआ, आज भी जानकी दीदी गाँव में ही प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है, ओर बालिका शिक्षा के लिए उसी तरह समर्पित है, जैसे वो पहले थी। 

उनकी वजह से आज बालिकाओं का शिक्षा प्राप्ति का ग्राफ ऊँचाई को छू रहा है।

स्वरचित लघु कथा 
सर्वाधिकार सुरक्षित

English Version

Janaki Didi

 We had been watching Janaki Didi since childhood, when she was very young, she was raised by the mother of Eaja (mother), Nari Boo did not marry her, he became her Ija Bouzue (mother).  Were.

 Nari Bu grew up without a mother's daughter, now Janki didi was going to school, very few girls used to go to school in that area, especially girls of Thakur family, Janaki didi was the only girl who was Thakur  , The other two girls were Brahmins.

 Janaki didi was smart in reading, she passed the twelfth in the Inter College of the village, then her boujou sent her to Almora to read.

 Janaki Didi diligently studied there and passed the exam from first class.

 During this time, his bouquet decided his marriage and Janaki Didi got married.

 After a few years, it was found that Janaki Didi was selected as a teacher and her first posting took place in the same school where she was studying.

 As soon as Janaki didi came, she went from house to house and explained to the girls to send the girls to school, she set her example in front of the people.

 People also understood his point and the number of girls in the school started increasing, due to Janaki's efforts, the number of girls studying slowly in that area increased so much, the government opened the Girl Inter College in that village.

 All this was made possible by Janaki's efforts, even today Janaki Didi is working in the village as the headmistress, and the girl is dedicated to the education as she was before.

 Because of them, today the graph of education of girls is touching the height.

 Scripted short story
 All rights reserved

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please give your compliments in comment box

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहाडी चिडिया - Mountain Bird

रेबा ,गाँव में उसे सब इसी नाम से पुकारते थे, वैसे उसका नाम ठहरा रेवती। किशन दा की चैली रेबा को पहाड़ से बड़ा लगाव था,जब उसके साथ की लड़कियाँ हल्द्वानी शहर की खूबियों का बखान करती तो, रेबा बोल उठती, छी कतुक भीड़ भाड़ छ वाँ, नान नान मकान छ्न, गरम देखो ओरी बात, मैं कें तो बिल्कुल भल न लागण वाँ,मैं कें तो पहाड भल लागु, ठंडी हौ, ठंडो पाणी, न गाडियों क ध्वा, ना शोर शराब ,पत्त न की भल लागु तुमुके हल्द्वानी, मैं कें तो प्लेन्स बिल्कुल भल न लागण। रेबा पहाड़ की वो चिडिया थी, जिसकी जान पहाड़ में बसती थी, उसके लिये पहाड़ से अच्छी जगह कोई नही थी, रेबा सुबह जल्दी उठ कर ,सबके लिये चाय बनाती फिर स्कूल जाती, वहाँ से आकर घर का छोटा मोटा काम निपटाती, ओर फिर पढ़ने बैठ जाती,ये रेबा की दिनचर्या का हिस्सा था। रेबा अब इन्टर कर चुकी थी, किसन दा अब उसके लिये लड़का ढूँढने लग गये थे, ताकि समय पर उसके हाथ पीले हो सके।पर रेबा चाहती थी की उसकी शादी पहाड़ में ही कहीं हो, उसने अपनी ईजा को भी बोल दिया था की ,तू बाबू थें कै दिये मेर ब्या पहाड़ में ही करिया, भ्यार जण दिया। इधर किसन दा रेबा के लिये...

पीड ( दर्द ) Pain

बहुत दिनों से देखने में आ रहा था की कुँवरी का अनमने से दिख रहे थे ,खुद में खोये हुये ,खुद से बातें करते हुये ,जबकि उनका स्वभाव वैसा बिल्कुल नही था ,हँसमुख ओर मिलनसार थे वो ,पता नही अचानक उनके अंदर ऐसा बदलाव कैसे आ गया था, समझ नही आ रहा था के आखिर हुआ क्या।  कुंवरी का किस कदर जिंदादिल थे ये किसी से छुपा नही ठहरा ,उदास वो किसी को देख नही सकते थे ,कोई उदास या परेशान दिखा नही के कुंवरी का उसके पास पहुँचे नही ,जब तक जाते ,जब तक सामने वाला परेशानी से उबर नही जाता था ,अब ऐसे जिंदादिल इंसान को जब उदास परेशान होते देखा तो ,सबका परेशान होना लाजमी था ,पर कुँवरी का थे के ,किसी को कुछ बता नही रहे थे ,बस क्या नहा क्या नहा कह कर कारण से बचने की कोशिश कर रहे थे ,अब तो सुबह ही घर से बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकल पड़ते ओर साँझ ढलने पर ही लौटते ,ताकि कोई उनसे कुछ ना पूछ पाये ,पता नही क्या हो गया था उन्हें ,गाँव में भी उनका किसी से झगड़ा नही हुआ था ,ओर घर में कोई लड़ने वाला हुआ नही ,काखी के जाने के बाद अकेले ही रह गये थे ,एक बेटा था बस ,जो शहर में नौकरी करता था ,उसके बच्चे भी उसी के साथ रह...

थान

थान - मंदिर प्रवीण के पिता को अपना गाँव ढूँढने में बडी मशक्कत लगी, क्योकिं वो खुद बचपन में एक बार अपने पिता के साथ ही आ पाये थे, उसके बाद उनका भी आ पाना संभव नही हुआ। प्रवीण के बूबू ( दादा ) को किसी जमाने में कोई अंग्रेज अपने साथ साउथ अफ्रीका ले गया था, शायद वो अंग्रेज तब इन पहाड़ों में अधिकारी रहा होगा, फिर वहाँ से साउथ अफ्रीका चल दिया होगा, तब से प्रवीण का पूरा परिवार वहीं रहा। वही पर रच बस गया था प्रवीण का परिवार, प्रवीण के पिता का जन्म भी वहीं हुआ था ओर प्रवीण तीसरी पीढ़ी का सदस्य था, जो की वहीं जन्मा,दादा शायद नौकरी करते थे, ओर पिता ने पढ़ लिख कर खुद का काम शुरू किया, कुल मिलाकर अच्छा खासा संपन्न परिवार था उन लोगों का। पर कहते हैं ना की जन्मभूमि बुलाती जरूर है, खासकर पहाड़ की तो, ऐसा ही कुछ प्रवीण के परिवार के साथ भी हुआ, ओर उन्हें भी बरसों बाद पहाड़ आना पड़ा। हुआ ये की प्रवीण के परिवार में अचानक विपत्ति आ गई, उसके पिताजी की तबीयत ना जाने क्या खराब हुईं की, लाख ईलाज करवा लिया पर बीमारी समझ नही आई डाक्टरों को, सब हताश हो गये, प्रवीण के पिता की दशा निरंतर बिगड़ती चली जा रही थी।...